Crime

बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ पकड़ा गया स्कूटी सवार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। निकटवर्ती भवाली में पुलिस की नियमित चेकिंग की उपयोगिता साबित हुई है। भवाली पुलिस के हाथ शुक्रवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब नियमित चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार के पास से तमंचा बरामद हो गया। गौरतलब है कि यह बरामदगी बाबा नीब करौरी के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास हुई है, जहां हाल ही में नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: एक ही परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बाबा नीब करौरी के कैंची धाम की चौकी पुलिस के प्रभारी कृष्ण गिरी वरिष्ठ आरक्षी महेंद्र पाल सिंह व राजेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जंगलात के पुराने बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान भवाली से कैंची धाम की ओर आ रही एक नीले रंग की स्कूटी को रोका गया तो चालक स्कूटी को घुमा कर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में ‘लव जिहाद’ का मामला, नाम बदलकर युवक ने हिंदू लड़की से दोस्ती के बाद बनाए शारीरिक संबंध भी, अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी…

इस पर पुलिस ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान 25 वर्षीय स्कूटी चालक ने अपनी पहचान कमल उर्फ रोहित चौहान पुत्र गोविंद सिंह चौहान निवासी नवाबी रोड गली नंबर 8 कुल्यालपुरा हल्द्वानी के रूप में बताई। तलाशी करने पर उसके पैंट की जेब में 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया गया। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply