‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

अनूठी शादी की हर ओर चर्चा, 40 गरीब बच्चों को बनाया गया मुख्य बाराती, उपहार भी दिए गए…

Shadi

-गरीब बच्चों को मुख्य बराती बनाकर परिवार ने पेश की मिसाल

नवीन समाचार, कर्णप्रयाग, 12 दिसंबर 2024 (Karnprayag-40 Poor Children made main Baraatees) । उत्तराखंड के चमोली जनपद के कर्णप्रयाग नगर में आयोजित एक विवाह समारोह ने अपनी अनूठी पहल के कारण पूरे प्रदेश का ध्यान आकर्षित किया है। इस विवाह में 40 गरीब बच्चों को मुख्य बाराती बनाकर सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश की गई है। इस पहल के लिए संबंधित भट्ट परिवार की चारों ओर सराहना हो रही है।

 (Karnprayag-40 Poor Children made main Baraatees)प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग के उद्यमी रामकृष्ण भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट का विवाह 10-11 दिसंबर को धूमधाम से आयोजित किया गया। इस विवाह में भट्ट परिवार ने निर्णय लिया कि गरीब बच्चों को मुख्य बराती के रूप में शामिल किया जाएगा।
 इसके तहत अखिल भारतीय सेवा अभियान (एमफॉर सेवा) हॉस्टल के 40 बच्चों को मुख्य बाराती के रूप में आमंत्रित किया गया। इस दौरान बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े भी दिए गए और बारात पहुंचने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। इस आयोजन में शामिल बच्चे काफी खुश नजर आए।

भविष्य में भी जारी रहेगा सहयोग

भट्ट परिवार ने घोषणा की कि भविष्य में भी गरीब बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यकताओं में सहयोग किया जाएगा। विजय पुरोहित, जो एमफॉर सेवा हॉस्टल के इंचार्ज हैं, ने बताया कि वर्तमान में इस हॉस्टल में 40 गरीब और अनाथ बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा, “भट्ट परिवार समय-समय पर इन बच्चों की मदद करता है। इस प्रकार की पहल से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।”

लोगों को प्रेरित कर रही यह पहल (Karnprayag-40 Poor Children made main Baraatees)

भट्ट परिवार की इस पहल को लेकर नगरवासियों में चर्चा है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, “अक्सर लोग शादियों में फिजूलखर्ची करते हैं, लेकिन इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को सहारा और प्रेरणा मिलती है।

अन्य लोगों को भी इस पहल से प्रेरणा लेकर शादी समारोहों में समाजसेवा का रास्ता अपनाना चाहिए।” भट्ट परिवार की यह अनूठी पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है। (Karnprayag-40 Poor Children made main Baraatees)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Karnprayag-40 Poor Children made main Baraatees, Chamoli News, Karnprayag News, Shadi, Good News, Inspirational News, Karnprayag, 40 Poor Children made main Baraatees,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page