पत्नी व उसके पूर्व मित्र ने पति को पीटा, शादी को हुए हैं मात्र 6 माह…
नवीन समाचार, काशीपुर, 15 दिसंबर 2024 (Kashipur-Wife and her Ex-Friend beat up Husband)। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अपने पूर्व पुरुष मित्र और सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने, कार और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने पत्नी और अन्य आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
6 माह पूर्व ही हुआ है विवाह, विवाह के डेढ़ महीने बाद ही मायके चली गई थी पत्नी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लक्ष्मीपुर बनिया, चिल्किया रामनगर निवासी तरुण पोखरियाल पुत्र प्रदीप पोखरियाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह 4 जून 2024 को ग्राम थारी निवासी तनीषा रावत पुत्री सोहन सिंह रावत के साथ हुआ था। विवाह के डेढ़ महीने बाद उसकी पत्नी मायके चली गई और फिर वापस नहीं लौटी। जब वह अपनी पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा, तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद रामनगर में शिकायत दर्ज कराई गई, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
खुद मिलने बुलाया (Kashipur-Wife and her Ex-Friend beat up Husband)
तरुण ने बताया कि गत 8 दिसंबर 2024 को शाम करीब साढ़े चार बजे पत्नी तनीषा ने उसे फोन कर रामनगर बुलाया। रामनगर के काशीपुर बस अड्डे पर मुलाकात के बाद वह उसे घर छोड़ने गया। वहां तनीषा का पूर्व पुरुष मित्र धनौरी पट्टी निवासी गुरदीप सिंह पुत्र स्व. जसवंत सिंह मिला, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में गुरदीप वहां से चला गया।
तरुण ने आगे बताया कि रात साढ़े दस बजे तनीषा ने गुरदीप के परिजनों से शिकायत करने की बात कही और उसे धनौरी ले गई। आरोप है कि व्हाइट हाउस के पास तनीषा ने गुरदीप और तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने उसकी गाड़ी (यूके04एस-4451) और मोबाइल छीन लिया। गंभीर चोटों के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तरुण की शिकायत पर पत्नी तनीषा रावत, गुरदीप सिंह और अन्य के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (Kashipur-Wife and her Ex-Friend beat up Husband)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kashipur-Wife and her Ex-Friend beat up Husband, Kashipur News, Parivarik Marpeet, Husband-Wife, Wife and her ex-friend beat up the husband, they have been married for only 6 months, Ex-Boy Friend,)