काठगोदाम : शादीशुदा महिला के साथ संबंधों के कारण बना फर्जी पुलिसवाला गुंडा, असली पुलिस वालों से बोला-एसपी और कमिश्नर उसके दोस्त

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 जनवरी 2025 (Kathgodam-Fake Policeman for Relation with Woman)। उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाला बनने वाले व्यक्ति को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति पिछले एक साल से क्षेत्र में अपनी नकली वर्दी के बल पर रौब जमाता था। जांच में यह खुलासा हुआ कि वह एक एजेंसी में काम करता है और वर्दी की आड़ में अवैध गतिविधियां कर रहा था।
आरोपित ने शादीशुदा महिला के साथ संबंधों के कारण पुलिस की फर्जी वर्दी पहनता था। असली पुलिस के हत्थे चढ़ने पर भी वह उन पर रौब गांठने लगा। बोला, एसपी और कमिश्नर उसके दोस्त हैं। हालांकि उसकी एक नहीं चली और नकली पुलिस वाले को असली पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया।
घटना का विवरण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने 5 जनवरी को पुलिस में शिकायत दी थी। कैलाश ने बताया कि उनके भाई गिरीश चंद्र पांडे के कहने पर मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी संजय कुमार को किराए पर कमरा दिया गया था। संजय खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का पुलिस कर्मी बताता था।
हालांकि उसके व्यवहार और हरकतों पर शुरू से ही शक था। 5 जनवरी को जब उसने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी, तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मामले की जांच की गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संजय कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने खुद को सहारनपुर के वरिष्ठ अधिकारियों का करीबी बताते हुए रौब जमाने की कोशिश की।
जब पुलिस ने उससे पुलिस प्रशिक्षण स्थल, अवधि और वर्तमान पोस्टिंग की जानकारी मांगी, तो वह घबरा गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
जांच के दौरान खुलासा
जांच में पता चला कि संजय कुमार का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। वह एक एजेंसी में काम करता है और शादीशुदा महिला के साथ संबंधों के कारण काठगोदाम क्षेत्र में रहता था। नकली वर्दी और पहचान पत्र के सहारे वह न केवल लोगों पर रौब जमाता था, बल्कि अवैध धन उगाही भी करता था।
संजय कुमार के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी पहचान पत्र और कांस्टेबल की वर्दी बरामद हुई। काठगोदाम पुलिस ने मिर्जापुर थानाध्यक्ष से संपर्क कर यह पुष्टि की कि संजय कुमार का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है।
अभियोग पंजीकरण
आरोपित संजय कुमार के विरुद्ध बीएनएस की धारा 204, 319(2), 336(3), 351(2), 352 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका (Kathgodam-Fake Policeman for Relation with Woman)
इस मामले में काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उप निरीक्षक कृपाल सिंह और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को बेनकाब किया। इस कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करने का संदेश क्षेत्र में गया है।
यह मामला समाज में वर्दी और सरकारी पदों का दुरुपयोग कर अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। पुलिस द्वारा इस फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत किया गया है। (Kathgodam-Fake Policeman for Relation with Woman)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kathgodam-Fake Policeman for Relation with Woman, Nainital News, Haldwani News, Kathgodam News, Fake Policeman, Fake Police Officer, Haldwani Crime News, Fraudulent Activities, Nainital Police Action, Uttar Pradesh Police Fraud, Uttarakhand News, Relationship with a married woman, became a goon due to relationship with a married woman, he told the real policemen that SP and commissioner are his friends,)