‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

केबीसी में नैनीताल पर पूछा गया सवाल

Nainital Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 सितंबर 2024 (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital) टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नैनीताल का विशेष उल्लेख लगातार हो रहा है। हाल ही में शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रतिभागियों से नैनीताल से जुड़े सवाल पूछे, जिससे यह पहाड़ी शहर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

(KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital)उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने एक प्रतिभागी से नैनीताल स्थित एरीज (आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) की लिक्विड मिरर टेलीस्कोप से जुड़ा सवाल किया था, और अब नयना देवी मंदिर के बारे में सवाल पूछकर शहर का महत्व और बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व, एरीज के इंजीनियर मोहित जोशी ने भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर नैनीताल की छाप छोड़ी थी। उस समय अमिताभ बच्चन ने एरीज संस्थान में आने की इच्छा भी व्यक्त की थी। यह घटनाक्रम नैनीताल के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक महत्व को राष्ट्रीय मंच पर उभारने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें : केबीसी में बिग बी के साथ हॉट शीट पर नजर आएंगे नैनीताल के मोहित, साझा की केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचने की प्रक्रिया और बिग बी से हुई बातें… (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital)

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अक्टूबर 2021 (Uplabdhi) । नैनीताल जिला मुख्यालय में स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में डी-श्रेणी के इंजीनियर के पद पर कार्यरत वैज्ञानिक मोहित जोशी अगले दो दिन यानी 18 एवं 19 अक्टूबर को रात्रि नौ बजे अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ‘हॉट सीट’ पर नजर आने वाले हैं।

(Uplabdhi) मोहित करीब दो दशक से चल रहे प्रयासों एवं करीब पांच माह की लंबी प्रक्रिया के बाद यहां पहुंचे और बड़ी धनराशि जीत कर भी लौटे हैं। देखें मोहित के केबीसी में शामिल होने का विडियो :

(Uplabdhi) मोहित ने बताया कि केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति में हॉट शीट तक पहुंचना एक बहुत लंबी, कदम-कदम पर ज्ञान एवं किस्मत के परीक्षण की प्रक्रिया है। मई माह में केबीसी के लिए पंजीकरण हुए थे, जिसमें बताया गया है कि करीब 1.4 करोड़ लोग शामिल हुए थे। इसके बाद इन पंजीकृत लोगों से चार सप्ताह तक हर सप्ताह सोनी टीवी की ओर से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछकर स्क्रूटनी यानी छंटाई होती रहती है।

(Uplabdhi) इसके बाद चुनिंदा लोगों से सोनी लिव एप में पांच सवालों के वीडियो राउंड होते हैं, इसके बाद चुनिंदा प्रतिभागी ‘ग्राउंड ऑडीशन’ राउंड में शामिल होते हैं, जिसमें देश में करीब चार-पांच स्थानों पर प्रतिभागियों एवं सोनी की टीम के बीच प्रत्यक्ष तौर पर संवाद एवं सामान्य ज्ञान का भौतिक परीक्षण एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार होता है।

(Uplabdhi) मोहित के लिए यह राउंड लखनऊ में जुलाई माह में हुआ। इसके बाद सितंबर माह में पता चला कि वह उन 100 प्रतिभागियों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें सोनी द्वारा मुंबई बुलाया जाएगा और वह तीन प्रश्नों का ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड खेल पाएंगे।

(Uplabdhi) इसके बाद सोनी की टीम उनके घर उमागढ़ एवं एरीज नैनीताल स्थित उनके कार्यालय आई। इसके बाद इधर अक्टूबर माह के पिछले-पहले सप्ताह मुंबई में उन्हें मुंबई बुलाया गया एवं केबीसी के लिए शूटिंग हुई।

(Uplabdhi) इस दौरान वह तीन प्रश्नों का ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ खेलकर यानी तीन प्रश्नों के उत्तर सबसे पहले उस दिन इस राउंड में शामिल 10 प्रतिभागियों में से अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठने में सफल हुए। बताया गया कि इस राउंड में कुल पंजीकरण कराने वाले कुल 1.4 करोड़ प्रतिभागियों में से करीब 50 प्रतिभागी ही पहुंच पाते हैं।

(Uplabdhi) मोहित ने बताया कि जब वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट शीट पर थे, तब अमिताभ ने उनके बारे में सोनी द्वारा बनाया वीडियो देखकर जब जाना कि वह रामगढ़, नैनीताल से हैं जो उन्होंने भीमताल, नौकुचियाताल व काठगोदाम के बारे में बात की। उन्हें रामगढ़ से गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के जुड़ाव के बारे में जानकारी थी। इस पर उन्होंने कहा कि वह अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद रामगढ़ व एरीज नैनीताल जरूर आएंगे।

(Uplabdhi) मोहित ने बताया कि रामगढ़ का उमागढ़ उनके पूर्वज उमापति जोशी के नाम पर है। उनके दादा गोविंद बल्लभ जोशी व प्रख्यात छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा मुंहबोले भाई-बहन थे। उन्होंने ही महादेवी जी को यहां स्थान उपलब्ध कराया था।

(Uplabdhi) मोहित के पिता भुवन जोशी व माता धना जोशी अभी भी उमागढ़ में ही रहते हैं, जबकि पत्नी सुनीता जोशी हल्द्वानी में एवं भाईसंजय व लता बैंक में कार्यरत है। बेटा प्रथमेश पांच वर्ष का है। वर्ष 2008 से एरीज में कार्यरत ने देवस्थल में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन की स्थापना में वहीं रहकर उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Uplabdhi) : अमिताभ बच्चन ने जताई नैनीताल की शक्ति के साथ ‘डेट’ पर नैनीताल आने की इच्छा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 सितंबर 2021 (Uplabdhi) । शिक्षा नगरी भी कहे जाने वाले नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़े सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल में नैनीताल बसता है। इसकी बानगी बीती रात्रि तब देखने को मिली जब उन्होंने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंची नैनीताल में पली-बढ़ी शक्ति प्रभाकर के साथ ‘डेट’ पर नैनीताल आने की इच्छा जताई।

Kbc 13: गलत जवाब देकर छह लाख रुपये जीतने से चूकीं शक्ति प्रभाकर, क्या आप  जानते हैं इस सवाल का जवाब - Entertainment News: Amar Ujala(Uplabdhi) हुआ यह कि जब ‘ट्रिपल टेस्ट’ जीतकर शक्ति प्रभाकर ‘हॉट शीट’ पर पहुंचीं तो शो के प्रस्तोताओं की ओर से तैयार वीडियो में शक्ति के नैनीताल से होने और उनकी मां को उसके लिए लड़का ढूंढते हुए दिखाया गया। क्योंकि शक्ति अभी शादी नहीं करना चाहतीं। उन्हें कोई लड़का पसंद भी नहीं आ रहा। अमिताभ बच्चन ने जब यह वीडियो देखा तो उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

(Uplabdhi) इस पर अमिताभ ने शक्ति प्रभाकर से हॉटसीट पर बैठते ही कहा कि उनका बचपन भी नैनीताल में गुजरा है क्योंकि उनकी पढ़ाई वही हुई है। यह सुनकर शक्ति ने उन्हें कहा कि क्या वह नैनीताल कभी गए हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने कहा कि नहीं वो कई सालों से नैनीताल नहीं गए हैं।

(Uplabdhi) अमिताभ बच्चन का जवाब सुनकर शक्ति ने उन्हें कहा कि ‘बिग बी’ को अब नैनीताल आना चाहिए। अमिताभ ने कहा कि वह जरूर आएंगे अगर शक्ति उन्हें नैनीताल घुमाने के लिए तैयार हों तो। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने तुरंत सेट का माहोल रोमांटिक कर दिया और शक्ति से कहा, आप मेरे साथ डेट पर चलना चाहेंगी ? इस बात को सुनकर शक्ति बिलकुल हैरान रह गईं, और अचानक अमिताभ बच्चन का यह अंदाज देखकर काफी शर्मा गईं।

(Uplabdhi) शक्ति को विश्वास नहीं हो पाया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे डेट पर चलने के लिए पूछा है। अमिताभ की यह बात सुनकर शक्ति ने खुद को पिंच किया। फिर सहज होकर उन्होंने कहा ‘सर आज तक इतनी खूबसूरत डेट किसी को नहीं मिली होगी, लेकिन मैं आज तक कभी किसी के साथ डेट पर नहीं गई।’ फिर भी शक्ति उन्हें नैनीताल घुमाने के लिए तुरंत राजी हो गईं।

(KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital)उल्लेखनीय है कि मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली शक्ति प्रभाकर इस खेल को खेलने के लिए अपने भाई और अपनी मां रतन ज्योति के साथ मुंबई आईं थीं। उनकी मां रतन ज्योति नैनीताल के जिला न्यायालय में कार्यरत रहीं।

इधर दिसंबर 2020 में मां के सेवानिवृत्त होने के बाद वह लखनऊ चली गईं और वहां एक कॉलेज के लिए ऑनलाइन ‘श्रम कानून’ पढ़ा रही हैं। मां के साथ रहते हुए शक्ति ने नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीकॉम और भीमताल से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए किया है। अभी भी वह कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital, KBC, Kaun Banega Karorpati, Amitabh Bachchan, Question Asked on Nainital, Nainital, Question on Nainital,)

हालांकि 3.2 लाख का ईनाम जीतने के बाद 6.40 लाख रुपए के लिए जब अमिताभ ने शक्ति से पूछा कि भारत के किस वायसराय की हत्या अंडमान में काला पानी की सजा काट रहे अफगान कैदी शेर अली अफरीदी ने की थी ? इस सवाल के जवाब के लिए शक्ति के सामने 4 विकल्प थे। लार्ड मेयो, लार्ड कर्जन, लार्ड लेपियर और लार्ड लिटन। (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital, KBC, Kaun Banega Karorpati, Amitabh Bachchan, Question Asked on Nainital, Nainital, Question on Nainital,)

इन विकल्पों में से शक्ति ने लार्ड लेपियर का चयन किया जो गलत था। जबकि सही जवाब था लार्ड मेयो। हालांकि गलत जवाब देने पर भी शक्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ, उन्होंने 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती। (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital, KBC, Kaun Banega Karorpati, Amitabh Bachchan, Question Asked on Nainital, Nainital, Question on Nainital,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (KBC-Amitabh Bachchan Asked Question on Nainital, KBC, Kaun Banega Karorpati, Amitabh Bachchan, Question Asked on Nainital, Nainital, Question on Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page