खटीमा : भीषण दुर्घटना-दुल्हन के पिता सहित 6 लोगों की मौत
नवीन समाचार, खटीमा, 6 दिसंबर 2024 (Khatima-6 People including Brides Father Died)। उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र के समीप एक तेज-अनियंत्रित गति से दौड़ती कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में दुल्हन के पिता सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ।
कार में कुल 11 लोग सवार थे (Khatima-6 People including Brides Father Died)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) की पुत्री हुसना का निकाह बुधवार को गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को दावत-ए-वलीमा था। खटीमा से कई लोग दावत-ए-वलीमा के बाद एर्टिगा कार में दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर खाई में पलट गई। कार में कुल 11 लोग सवार थे।
कार काटकर निकाले गए लोग
दुर्घटना की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पुलिस ने कार काटकर सभी को बाहर निकाला और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों का उपचार किया जा रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों मे 5 लोग खटीमा के और 1 अमरिया का निवासी है। पीलीभीत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (Khatima-6 People including Brides Father Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Khatima-6 People including Brides Father Died, Khatima News, Accident in UP, Accident with Marriage Vehicle, Accidental Death, Horrible accident, 6 people including Bride’s father died, Pilibhit Accident, Road Accident, Uttar Pradesh News, Uttarakhand Residents, Fatal Car Crash, Ertiga Car Accident, Tanakpur Highway Accident, Police Investigation, Horrible accident on Tanakpur highway in Pilibhit, car collided with a tree, 6 people including the bride’s father died,)