नैनीताल में आधी रात के बाद खटीमा के युवकों से मारपीट
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2024 (Khatima youths beaten after midnight in Nainital)। पर्वतीय स्थानों-नगरों की पहचान पहले जल्दी सोने व देर से जागने के लिये होती रही है, लेकिन अब पर्वतीय नगर ही जैसे रात्रि में जागने लगे हैं। खासकर रात्रि में लड़ाई-झगड़ों की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गत दिवस हमने सुबह तीन बजे कथित तौर पर मैगी खाने के लिये कार से निकली लड़कियों के साथ नशेड़ी युवकों द्वारा झगड़ने और उनकी कार का शीशा तोड़ने की घटना प्रकाशित की थी, जबकि अब आधी रात्रि के बाद युवकों के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है।
रात्रि करीब एक बजे हुई मारपीट (Khatima youths beaten after midnight in Nainital)
कोतवाली पुलिस से खटीमा के ग्राम अमाऊ निवासी मनोज बल्दिया द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज बीती रात्रि अपने दोस्त रोहन पाठक के साथ नैनीताल घूमने आया था। रात्रि करीब एक बजे मनोज व रोहन नैनीताल में रहने वाले दोस्त प्रियांशु से मिलने के बाद होटल की ओर जा रहे थे। इस बीच मोहन-को चौराहे के पास एक युवक ने रुकने का इशारा कर उनका वाहन रोक लिया, और बहस करने लगा। किसी तरह मामला शांत होने पर दोनों होटल की ओर जाने लगे तो तभी पीछे से 10-15 युवक पहुंचे और मारपीट करने लगे।
उनके पीटने से मनोज बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (Khatima youths beaten after midnight in Nainital)
फर्जी गाइड करते हैं परेशान
नैनीताल। नगर में गाइड सैलानियों के वाहनों को रोक-रोक कर होटल, टैक्सी उपलब्ध कराने सहित अपनी सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करते हैं। बताया जा रहा है कि रात्रि में ऐसे फर्जी गाइड अधिक सक्रिय हो जाते हैं, जो खासकर सैलानियों को होटल न मिलने पर मनमाने दाम वसूलते हैं। मोहन-को चौराहा क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह घटना भी इसी कारण हुई लगती है। यहां के लोग रात भर फर्जी गाइडों के सक्रिय रहने से परेशान हैं। शीघ्र ही वह इस संबंध में पुलिस से भी मिलने वाले हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Khatima youths beaten after midnight in Nainital, Nainital, Khatima, Marpeet, Ghayal, youth, Youth beaten, After midnight, Mohan-Co Chauraha, Mallital)