March 28, 2024

खुसुर-पुसुर…ऑफ द रिकॉर्ड : नैनीताल में तीन तलाक, हलाला, नेता जी और स्वयंभू पत्रकार चर्चा में

0

अमर उजाला, 21 सितंबर 2019। ('नवीन समाचार' की पोस्ट के वायरल होने पर प्रकाशित समाचार)

Image result for neta ashlil caricatureनवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर 2019। नगर में इन दिनों एक नेता जी के अवैध संबंध खासे चर्चा में हैं। मामले को साढ़े आठ लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक में रफा-दफा कराने और मामले में एक स्वयंभू, खुद को पत्रकार कहने वाले (पत्रकार नहीं, क्योंकि पत्रकार ऐसा नहीं कर सकते) के भी शामिल होने की चर्चा है।
मामले के अनुसार प्रदेश के नेताओं के करीबी व जिम्मेदार पदों पर काबिज शादीशुदा नेताजी को पड़ोस में एक हाजी के घर में रहने वाले होटल कर्मी द्वारा अपनी पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने की चर्चा है। निकट के सीसीटीवी कैमरे में भी दोनों की आते-जाते अस्पष्ट वीडियो आने की चर्चा है। इस पर होटल कर्मी दंपत्ति के बीच तीन तलाक व बाद में महिला का हलाला होने की भी चर्चा है। जबकि इधर मामले को लाखों रुपए में रफा-दफा करने में नेताजी के पड़ोस में ही रहने वाले एक पुराने लेनदार एवं एक स्वयंभू पत्रकार की भूमिका भी चर्चाओं में है। मामले में पार्टी के नगर अध्यक्ष का कहना है कि वे पार्टी हाईकमान के समक्ष भी इस मामले को रखेंगे। वहीं नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा, ‘समाज में व्याप्त बुराइयों के ऐसे मामले उजागर होने चाहिए।’ मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराये जाने के कारण नाम सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं। समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए घटना को प्रकाशित किया जा रहा है।

    अमर उजाला, 22 सितंबर 2019। (‘नवीन समाचार’ की पोस्ट के वायरल होने पर प्रकाशित समाचार)

यह भी पढ़ें : : मेयर के लिए मशक्कत

ये उन दिनों की बात है शैपो, जब मेयर प्रत्याशी की सीट को लेकर असमंजस बना ठैरा कि सीट सामान्य होगी, आरक्षित होगी या फिर महिला सीट होगी। अब तो सामान्य सीट हो गयी है बल। तब की गणित किसने कैसे लगाई ठैरी। क्योंकि इसी सीट के प्रत्याशी की बदौलत वर्ष 2019 में संसद का बीजगणित लगाया गया था।
हुआ ये कि पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी दीदी के बीच भौती कलेश ठैरा बल। दोनो सांसद बनने को सो नीं पारे ठैरे रात – रात भर। एक आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री और यहां का पुराना छात्र नेता मिले। ये छात्र नेता भी औरी बात महत्वाकांक्षी हुआ बल। आयोजन से पहले ही छात्र नेता पूर्व के कान में कुछ गुनगुना दिया बल। दीदी की तिगड़मों के बारे में । जो भी गुनगुनाया हो। पर वो पूर्व के समझ आ गया और आयोजन खत्म होते ही पूर्व छात्र नेता से फिर मिले और पीठ पर हाथ रख कर बोले कि तुम्हारी बात ठीक हो सकती है। ये बात हमारी समझ भी तब आयी जब सारा शहर पूर्व की बेटी के होर्ड़िग से पट गया ठैरा।
ऐसे में हमारा भी दिमाग ठनका और लगे जानने कि जुगत में कि छात्र नेता ने पूर्व के कान में ऐसा क्या गुनगुना दिया होगा। भौति परेशानी के बाद पता चल पाया हो, कि छात्र नेता ने पूर्व के कान में कहा बल, भगवान जाने सच्ची था या झूठी। पर कहा ये बल कि सांसद का चुनाव दीदी अपने भौ को लड़ाएगी देख लेना। इधर मेयर सीट महिला होने का डर भी ठैरा, तभी तो पूर्व ने अपना गणित लगाकर बेटी के होर्डिग से पाट दिया ठैरा।
हमारी समझ में तो नीं आने वाली ठैरी ये गणित पर छात्र नेता ने जो पूर्व के कान में गुनगुनाया उसके रिजल्ट होल्डिंग के रूप में दिखे ही ठैरे। ये भी बोला छात्र नेता ने कि अपने भौ को तो दीदी मेयर का नहीं लड़ाएगी। क्योकिं मेयर प्रत्याशियो का इतिहास इसकी इजाजत नीं देने वाला ठैरा बल। खैर छोड़ो हो, अब छात्र नेता तो दीदी पसंद करती नीं है तो उसे टिकट मिलता है नीं मिलता है भगवान जाने। पर जिसको दीदी टिकट दिलाना चाहती है उसका प्रतिद्वन्द्वी पार्टी की केन्द्र कार्यकारणी में है। इसलिए दीदी चाहकर भी उसे टिकट नहीं दिला पाएगी और दिला दिया तो देख लेना । केन्द्रीय कार्यकारिणी वाला बन्दा भविष्य में दीदी के भौ का टिकट नीं कटने देगा कभी।

यह भी पढ़ें  : सुणो हो सैपो!

सुणो हो सैपो! हमारा राज्य जैसे भी बना, बनी गया ठैरा। मेन बात ये ठैरी कि मुख्यमंत्री हमेशा ही पैरासूट ही मिला हमें। किस्सी को भी देख लो। चाहे पंडित ज्यूु हों, ठाकुर सैप हों, कवि हों या फिर मूंछें आकास को मरोड़े सैनिक हों, छोटी आंत वाले धोती धारी हों या न्याय के देवता।

सभी पैरासूट मुख्यमंत्री रहे और ठग खाया ठैरा सारा पहाड़। इन सबने अपने-अपने गुसांइयों को भौत बड़े -बड़े टारगेट दिए बल, हजारों-सैकड़ों करोड़ के। जब-जब ये टारगेट पूरा नीं कर पाते तो गुसांई नाजाज होकर दूसरे को इनकी जगह पैरासूट से उतार देने वाले हुए। तभी तो 17 बरस में 10 मुख्यमंत्री बने बल यहां। नीं तो कायदे में 4 ही नीं होते अब तक।

लेकिन पिछले चुनाव में अजीबी था मुखिया चुनने का पैमाना, मुखिया के लिए लालायित ग्याडुओं को गुंसाईं का बुलावा आया बल। सब झोला-झमटी टांगे पहुंच गए गुसांई दरवार में। गुसांई से मिलना इतना आसान कहां हुआ बल। अध्यक्ष ने ही अपने कक्ष में घंटों बैठाकर हंफा दिया। जब ग्याडुओं की उबासी रुकना मुश्किल हो गया और हाथ-पैर में खवाई ने बैचेन कर दिया तो, ऐलान हुआ कि गुंसाई निकल चुके हैं और आधे घंटे में पहुंच कर पहाड़ का मुखिया तय किया जाएगा।

ग्याडू जन जब पस्त पड़ गए तो अध्यक्ष ने बड़े स्नेह से कहा कि देश को नई दिशा देने में व्यस्त गुसांई अब आप लोगो को भौती कम समय पे पाइंगे। ग्याडू इतने पस्त पड़ चुके थे कि सोचने लगे कि आ जाएं गुसांई। देखी जाएगी बल। गुंसाई के आने का पता तब जान पाए ग्याडू-जन जब अध्यक्ष खड़े होकर जी- सर, जी- सर करने लगा बल फोन पर और सावधान की मुद्रा में खड़ा हो गया। जैसे राष्ट्रगान बज रहा हो बल।

इतने में गुसांई की इंट्री हो गयी, तब तक ग्याडुओं में खड़े रहने की हिम्मत भी खर्च हो गई बल। खैर गुसांई आए और अध्यक्ष से बोले समय कम है सभी से माफी चाहता हूं, आप लोग चाय-पानी लें। मुझे जल्दी निकलना होगा। अब पस्त ग्याडू क्या बोलते।

गुसांई ने कहा पहाड़ की समृद्वि के लिए हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है। मैं सोच रहा हूं कि वो जो क्या नाम है उसका, जो संटी में झंडा टांग कर आधी पैंट में बच्चों को पी टी करता था। मुखिया के लिए तो मुझे वोई जंचरा है। क्या आप लोग सहमत हैं मेरे ख्याल से। पस्त ग्याडू जी- सर के अलावा क्या बोल पाते बल। सबकी रजामंदी से हमें नया मुखिया ऐसे मिला बल।

हमारा तो जो हुआ सो हुआ। अब मुखिया बनने को लालायित ग्याडू भी रोज पी टी कर रहे बल।

साभार : शिल्पकार टाइम्स

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग