‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

बैग में मिला महिला का अर्धनग्न शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, किच्छा, 31 जुलाई 2024 (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)। किच्छा कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर झाड़ियों के बीच एक बैग से अज्ञात महिला का शव अर्धनग्नावस्था में बरामद हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बैग से बदबू आने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की उम्र करीब 32 से 35 वर्ष बताई जा रही है।

(Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag) किच्छा: Tourist Bag में मिली महिला की अर्धनग्न लाश...इलाके में सनसनीमहिला की मौत चार से पांच दिन पूर्व होने का अनुमान (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)

अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब चार से पांच दिन पूर्व हुई होगी। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्थानीय पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित बेनी मजार रेलवे फाटक के निकट नदी किनारे झाड़ियों में एक स्थानीय निवासी युवक ने एक टूरिस्ट बैग पड़ा हुआ देखा। बैग को चारों ओर से रस्सी से बांधा गया था। से बैग से बहुत गंदी बदबू आ रही थी। बैग झाड़ियों में बैग पड़ा होने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

केवल केवल आंतरिक वस्त्र पहने मिली मृतका

ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नदी से बैग को बाहर निकाला और रस्सी खोलकर देखने के बाद पुलिस भी स्तब्ध रह गयी। बैग में केवल आंतरिक वस्त्र यानी अंडर गारमेंट्स पहने करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा हुआ था।

स्थानीय पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगातार हो रही बरसात के कारण फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस टीम को सबूत एकत्रित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। शव के सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों द्वारा महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को बैग में रखकर मौके पर ठिकाने लगाया होगा। महिला की कपड़ों के आधार पर शिनाख्त न हो, इसलिए अर्धनग्न अवस्था में बैग में डालकर बैग को झाड़ियों में फेंक दिया गया होगा। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य क्षेत्र में महिला की हत्या करने के बाद वाहन में रखकर बैग को मौके पर लाया गया होगा और बैग को झाड़ियों में फेंकने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag, Suspicious Death, Hatya, Murder, Mahila, Woman. Kichha, Haldwani Road, Tourist Bag, Woman’s Body, Police Investigation, Forensic Team, Ardh Nagnavastha men, Shav, Lash, Dead Body, half naked body of a woman, Woman Body found in a bag, Sensation spread in the area, Sensational)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page