‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 24, 2025

चार चोरों में हुई चोरी के रुपयों की बंदरबाँट के लिए लड़ाई में एक की हत्या, 3 गए हत्या के मामले में अंदर…

Giraftari Navin Samachar Arrest

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 12 फरवरी 2025 (Kichha-Murder of Thief for Sharing Stolen Money) उत्तराखंड के ऊधम सिंह जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के 3 दिनों से गायब युवक 26 वर्षीय युवक बंटी गोस्वामी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आरोपित व मृतक नशे के आदी थे और नशे के लिए चोरी व झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। हत्या के पीछे धनराशि के बंटवारे को लेकर हुए विवाद को कारण बताया गया है। 

DISCLOSURE OF BUNTY MURDER CASE(Kichha-Murder of Thief for Sharing Stolen Money)उल्लेखनीय है कि मृतक बंटी की पत्नी गुड्डी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति 9 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके दोस्तों से जानकारी ली तो वे टाल-मटोल करने लगे। पुलिस ने 11 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। संदेह के आधार पर विशाल उर्फ वियेश, विपिन व सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कठोर पूछताछ के बाद तीनों ने हत्या कर शव को खंडहर में छिपाने की बात कबूल की।

चोरी के 2500 रुपये बांटने के लिए हुआ था विवाद  (Kichha-Murder of Thief for Sharing Stolen Money)

तीनों आरोपितों ने बताया कि वे सभी नशे के आदी थे और नशे के लिए चोरी व झपटमारी करते थे। कुछ दिन पूर्व चारों ने मिलकर एक गाड़ी से चावल का कट्टा चुराया था, जिसे बेचकर 2500 रुपये मिले थे। जब इस धनराशि को बांटने की बात आई तो बंटी ने दादागिरी दिखाई और हिस्सा देने से इनकार कर दिया। पहले भी वह चोरी की धनराशि को खुद ही रख लेता था, जिससे तीनों उसके विरुद्ध हो गए थे।

9 फरवरी को तीनों ने नशे के बहाने बंटी को गांव के खंडहर में बुलाया, जहां सभी ने स्मैक और शराब का सेवन किया। इसके बाद जब बंटी से धनराशि मांगी गई तो उसने फिर से मना कर दिया। इस पर तीनों ने पहले से लाए पाठल (पत्थर) से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपितों ने उसके शव को खंडहर में छिपा दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने 12 फरवरी को आरोपितों की निशानदेही पर बंटी का शव बरामद किया। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छुपाने का अभियोग दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस अनावरण के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले का अनावरण किया है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Kichha-Murder of Thief for Sharing Stolen Money)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Kichha-Murder of Thief for Sharing Stolen Money, Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pulbhatta News, Murder of a Thief, Dosti men, In a fight between four thieves over sharing of stolen money, one killed and 3 were arrested in connection with the murder, Rudrapur, Uttarakhand Crime, Murder Case, Police Investigation, Drug Addiction, Theft and Robbery, Crime News, Uttarakhand Police, Criminal Case, Accused Arrested, Homicide, Dead Body Recovery, Legal Action, Justice System, High Court, Judiciary,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page