ऐसी हिमाकत : परीक्षा केंद्र से 10वीं की परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा का 2 युवकों ने बेहोश कर अपहरण

नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 मार्च 2025 (Kidnapp of a Minor 10th Class Girl Student From) । उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में परीक्षा देने आई 10वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने की घटना सामने आई है। दो युवक परीक्षा केंद्र के बाहर से ही उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा हाईस्कूल में अध्ययनरत है। उसका परीक्षा केंद्र सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव के पास स्थित एक विद्यालय में पड़ा था। शुक्रवार को वह परीक्षा देने पहुंची थी। दोपहर एक बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद वह बाहर आई और टेंपो का इंतजार करने लगी। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
छात्रा के नशे की हालत में होने पर दोनों युवक उसे पैदल ही जंगल की ओर ले जाने लगे। संयोग से बाइक सवार दो लोगों को उन पर संदेह हुआ तो उन्होंने युवकों से पूछताछ की। युवकों ने बताया कि छात्रा की स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे उसे घर छोड़ने जा रहे हैं। शक होने पर बाइक सवारों ने छात्रा से उसके घर का मोबाइल नंबर लिया और उसके परिजनों से संपर्क किया।
इसी दौरान आरोपित युवक छात्रा को लेकर फरार हो गए। जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत स्कूल पहुंचकर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना (Kidnapp of a Minor 10th Class Girl Student From)
सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों युवक छात्रा को ले जाते हुए दिखे।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अपहरण का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही छात्रा की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और वाहनों की गहनता से तलाशी ली जा रही है। (Kidnapp of a Minor 10th Class Girl Student From)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kidnapp of a Minor 10th Class Girl Student From, Crime News, Kidnapp, Crime Against Women, Crime Against Minors, Minor, Nabalig, Girl Student Kidnapped, kidnapped a minor girl returning from the examination centre after making her unconscious while giving the 10th exam,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.