Business

केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा….

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-नए पैटर्न से निगम पर पड़ेगा 64.5 लाख का अतिरिक्त भार, 55. कार्मिकों को मिलेगा लाभ
केएमवीएन में बड़े बदलाव की तैयारी, टीआरसी में पर्यटकों को मिलेंगी और बेहतर  सुविधाएं nianital news - Tourists will get better facilities in TRC of KMVNनवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2023। (KMVN gave a big gift of Rs 64.5 lakh to its personnel) केएमवीएन कुमाऊं मंडल विकास निगम ने अपने संविदा कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि कर बड़ा तोहफा दे दिया है। इस वृद्धि से निगम में कार्यरत लगभग 550 संविदा कर्मी लाभान्वित होंगे तथा निगम पर करीब 64.5 लाख रुपए का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

नई व्यवस्था के अनुसार निगम में 15 वर्ष से अधिक की अनवरत सेवा करने वाले तृतीय श्रेणी के अवर अभियंताओं व तृतीय श्रेणी कर्मियों के मानदेय में प्रतिमाह 1300, 10 से 15 वर्ष वालों को 1000, 5 से 10 वर्ष वालों को 700 और एक से 5 वर्ष वालों को 1000 रुपए की वृद्धि होगी। इसी तरह 15 वर्ष अधिक की सेवा करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए यह वृद्धि 900 रुपए, 10 से 15 वर्ष वालों को 1000, 5 से 10 वर्ष वालों को 1200 व एक से 5 वर्ष वालों को 1000 रुपए अधिक मिलेगा। यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’

निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि पूर्व में निगम के समस्त नए-पुराने संविदा कर्मियों के वेतन में समान वृद्धि होती थी। इससे नए-पुराने या निरंतर लंबी अवधि से कार्य करने वाले कार्मिकों को अन्य के मुकाबले अधिक लाभ नहीं मिल पाता था। इसलिए गत 4 जनवरी को निगम की बोर्ड बैठक में इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए अलग-अलग अवधि के लिए निगम में कार्यरत संविदा कार्मिकों के वेतन में अलग-अलग वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को इस एक अप्रैल यानी नए वित्तीय वर्ष से सभी संविदा कार्मिकों के लिए लागू किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply