अब एक क्लिक पर जानें निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशी की पृष्ठभूमि, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य विवरण
नवीन समाचार, देहरादून, 10 जनवरी 2025 (Know Background-Criminal Record of yourCandidate)। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार निकाय चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशियों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। अब मतदाता घर बैठे अपने प्रत्याशी की पृष्ठभूमि, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य विवरण जान सकते हैं।
नो योर कैंडिडेट की शुरुआत
‘नो योर कैंडिडेट’ सुविधा के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलावार प्रत्याशियों की जानकारी अपनी वेबसाइट https://sec.uk.gov.in पर जारी की है। इससे पहले यह सुविधा केवल भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उपलब्ध थी।
कैसे करें जानकारी हासिल?
- सबसे पहले https://sec.uk.gov.in पर जाएं।
- बाईं ओर ‘Know Your Candidate ULB 2024’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने जिले के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने निकाय या वार्ड के नाम का चयन करें।
- प्रत्याशी के नाम पर क्लिक करते ही उसकी पूरी पृष्ठभूमि मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी उपलब्ध
चुनाव में पहली बार प्रत्याशियों से उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि पर शपथ पत्र लिया गया है। यह जानकारी भी वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है, ताकि मतदाता सही निर्णय ले सकें।
इस पहल का उद्देश्य (Know Background-Criminal Record of yourCandidate)
राज्य निर्वाचन आयोग का यह कदम मतदाताओं को सशक्त बनाने और चुनावों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है। मतदाता अब उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव और पृष्ठभूमि की जांच कर सही उम्मीदवार को वोट देने का निर्णय ले सकते हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Know Background-Criminal Record of yourCandidate, Election, Details of Candidates in one Click, Know your Candidate, Now know the background, criminal record and other details of your candidate in civic elections with just one click, Uttarakhand Nikay Chunav, Know Your Candidate, State Election Commission, Transparency in Elections, Online Candidate Details, Criminal Background, Voter Awareness,)