कोटद्वार: चीता पुलिस की तत्परता बची चोरी की घटना…

नवीन समाचार, पौड़ी, 15 जनवरी 2025 (Kotdwar-Polices promptness saved Theft Incident)। जनपद पौड़ी के कोटद्वार में एक दुकान में चोरी करने का प्रयास सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपित को भी पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में स्पष्ट हुआ कि चीता पुलिस की तत्परता के कारण चोरी की घटना होने से बच गई।
चोरी का प्रयास और पुलिस की तत्परता
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार बाजार स्थित जिला परिषद मार्केट में भंडारी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में रात के समय दो युवकों ने शटर तोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकली चीता पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों युवकों का चोरी करने का प्रयास विफल हो गया। एक युवक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की और उसे चेतावनी देकर छोड़ा। लेकिन सुबह दुकान के मालिक ने शटर पर तोड़ने के निशान देखे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में युवकों द्वारा चोरी का प्रयास स्पष्ट दिखा। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में दो युवक रात के समय शटर तोड़ने की कोशिश करते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की। इसके बाद स्पष्ट हुआ कि चीता पुलिस की तत्परता के कारण चोरी की घटना होने से बच गई।
एक आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी (Kotdwar-Polices promptness saved Theft Incident)
सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Kotdwar-Polices promptness saved Theft Incident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kotdwar-Polices promptness saved Theft Incident, Pauri News, Kotdwar News, Kotdwar, Cheetah police’s promptness saved a theft incident, Kotdwar Theft Attempt, Pauri News, Viral CCTV Video, Police Action, Bhandari Electronics, Crime in Uttarakhand, Kotdwar Police, CCTV Evidence,)