उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

कोटद्वार: 20 वर्ष छोटी पत्नी ने प्रेमी ‘मरीज’ के साथ मिलकर की पति की हत्या, राजा रघुवंशी जैसी कहानी !

नवीन समाचार, कोटद्वार, 19 जून 2025 (Kotdwar-Wife and Her Lover Murdered Husband like)उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के एक 56 वर्षीय व्यक्ति की उम्र में 20 वर्ष छोटी 36 वर्षीय पत्नी ने खुद से उम्र में छोटे अपने 33 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी है। ऐसे में यह मामला देश में चर्चित मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम की कड़ी में आगे जुड़ गया है, जिन्होंने अपने प्रेमियों के सहयोग से अपने पतियों की बेरहमी से हत्या कर दी।

3 करोड़ का घर, पेशेंट से इश्क, फिर पति का फावड़े से कत्ल... फिजियोथेरेपी  सेंटर चलाने वाली पत्नी निकली 'कातिल', कार में लाश लेकर घूमती रही - wife rina  ...इस मामले में रीना सिंधु नाम की महिला ने अपने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के लिए अपने पति रवींद्र की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, बेरहमी और दरिंदगी की हदें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि पति को मारने के बाद रीना उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी में लेकर घूमती भी रही।

पहली पत्नी से अलगाव के बाद रीना से की थी शादी

पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के थाना बसंतकुंज साउथ क्षेत्र के रजोकरी निवासी 56 वर्षीय रवींद्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप की पहली पत्नी आशा देवी थी, जिससे 2007 में मतभेद के बाद वह उत्तराखंड के डोईवाला आकार वहाँ किराए पर रहता था। वहीं पर रवींद्र की मुलाकात रीना से हुई। इसके बाद 2011 में रवींद्र ने 20 वर्ष छोटी रीना से शादी कर ली। रीना और रवींद्र के 11 वर्ष की बेटी सहित दो बच्चे भी हैं।  शादी के बाद रवींद्र ने दिल्ली व हरियाणा की करोड़ों की संपत्ति बेचकर मुरादाबाद के पॉश इलाके-रामगंगा बिहार क्षेत्र में सोनकपुर स्टेडियम के पास तीन मंजिला मकान बनाया था। 

यह भी पढ़ें :  🚫 शौचालय नहीं तो चुनाव नहीं? हाईकोर्ट ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने पर लगाई रोक ⚖️

मुरादाबाद में फिजियोथैरेपी सेंटर में हुआ था प्रेम, दस लाख रुपये देने का लालच दे कर कराई हत्या

सोनम रघुवंशी से भी 10 कदम आगे निकली ये बीवी... प्रेमी संग मिलकर पति को मार  डाला, फिर जंगल में फेंकी लाश, वजह जान पुलिस भी रह गई सन्न | Moradabad wifeपुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि पूछताछ में रीना सिंधु ने स्वीकार किया कि वह मुरादाबाद के इस मकान में फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती थी। इस बीच सेंटर में पारितोष नामक युवक इलाज के लिए आने लगा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। 

मकान को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार रवींद्र पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज को चुकाने के लिए वह मुरादाबाद के मकान को बेचने की कोशिश कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ थी, और यहां से प्रति माह एक लाख रुपए का किराया भी आता था। लेकिन रीना नहीं चाहती थी कि वो मकान बेचे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा अनबन होती रहती थी। इस कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा तो रीना ने पारितोष को रवींद्र की हत्या के लिए उकसाया और बदले में दस लाख रुपये देने की बात कही। 

हत्या की योजना व क्रियान्वयन-नगीना में हत्या, शव कोटद्वार और गाड़ी नोएडा में ठिकाने लगाई

योजना के अनुसार 31 मई 2025 को रीना ने पति रवींद्र को पारितोष के घर बिजनौर जिले के नगीना बुलाया और वह शराब पिलाकर फावड़े से रवींद्र की छाती और गले पर वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को एसयूवी-500 में डालकर रामनगर ले जाने की योजना थी, लेकिन अवसर न मिलने पर शव को पहले कोटद्वार क्षेत्र में आमसौड़ के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया, और अगले दिन वाहन को नोएडा चौराहे के पास छोड़ दिया गया। देवर के पूछने पर बता दिया कि रवींद्र 18 लाख रुपये का चेक बाउंस होने के कारण गायब हो गया है। जबकि रवींद्र इस कर्ज को चुकाने के लिए मकान को बेचना चाहता था। 

यह भी पढ़ें :  🛑 युवक ने वीडियो कॉल पर बताया जान देने का इरादा, पुलिस ने समय रहते बचाई जान....

सड़क किनारे शव मिलने से मचा था हड़कंप

Hero Image

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के 5 दिन बाद पांच जून को आमसौड़ गांव के पास खोह नदी की ओर सड़क किनारे एक अज्ञात सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्त नई दिल्ली के थाना बसंतकुंज साउथ क्षेत्र के रजोकरी निवासी 56 वर्षीय रवींद्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप के रूप में हुई। शव की स्थिति देख हत्या की आशंका प्रबल थी। मामले में मृतक के भाई राजेश कुमार ने 18 जून को कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दी, जिसमें रवींद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु पर हत्या की आशंका जताई गई थी।

ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में

कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जब शव मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो घटनास्थल के आसपास एक एसयूवी-500 कार को आते-जाते देखा गया, जिसका उल्लेख रवींद्र के भाई ने भी अपनी शिकायत में किया था। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए। इन सबके आधार पर कोटद्वार पुलिस ने बिजनौर जनपद के नगीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सराय पुरैनी निवासी पारितोष कुमार व मृतक की पत्नी रीना सिंधु को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के अनुसार रीना रवींद्र से रीना के संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण चल रहे थे।

पुलिस की सतर्कता से खुला राज, दोनों न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए (Kotdwar-Wife and Her Lover Murdered Husband like)

पुलिस द्वारा गंभीरता से की गई जांच व सूझबूझ से इस निर्मम हत्या की परतें खुल पाईं। दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले की विवेचना जारी है। (Kotdwar-Wife and Her Lover Murdered Husband like)

यह भी पढ़ें :  🛑युवती के धर्मांतरण का प्रयास: 4 युवतियों सहित छांगुर गिरोह के पांच सदस्यों के विरुद्ध अभियोग, यूपी एटीएस के इनपुट पर देहरादून पुलिस की कार्रवाई

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Kotdwar-Wife and Her Lover Murdered Husband like, Kotdwar News, Hatya, Murder, Premi kii madad se Pati Ki hatya, Uttarakhand Murder Case, Husband Wife Murder, Kotdwar Crime News, Nainital Road Murder, Paritosh Kumar Arrest, Rina Sindhu Case, Riverbank Murder, Uttarakhand police, Delhi Husband Murder, National Highway Crime, Fiancée Murder Scheme, Highway Body Found, Forensic Investigation Uttarakhand, SSDU Jungle, Kotdwar Police Update, Uttarakhand Wife Murder, Naginanea Murder, Kotdwar Latest News, Wife Lover Murder, Uttarakhand Crime 2025, Wife and her lover together planned to murder husband with a sharp weapon on the river bank, story like Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241