नैनीताल की कृतिका ने राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता पदक, राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों की जगह आयोजित किये गये मनोरंजक खेल
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अगस्त 2024 (Kritika won medal in National Junior Taekwondo)। 41वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल की खिलाड़ी कृतिका कफल्टिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। कृतिका के कोच शुभम डसीला ने बताया कि यह प्रतियोगिता औरंगाबाद महाराष्ट्र में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जिसमें कृतिका ने 63 किग्रा महिला भार वर्ग में नैनीताल जनपद का नाम रोशन किया है।
कृतिका की इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट, जिला सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, कोच रोहित प्रसाद, कमलेश तिवारी, ममता पलड़िया गौलापार के पूव्र क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी व अधिवक्ता अनिल जोशी आदि ने भी कृतिका की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों की जगह आयोजित किये गये मनोरंजक खेल (Kritika won medal in National Junior Taekwondo)
नैनीताल। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान और जिला प्रशासन के निर्देशन में स्थानीय बास्केटबॉल कोर्ट नैनीताल में विभिन्न प्रकार के ‘फन गेम्स’ यानी मनोरंजक खेल आयोजित किये जा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट व विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्यत अरविंद पडियार सहित अन्य नेताओं ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद द्वारा 1928, 1932 तथा 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया।
इस दौरान आयोजि मनोरंजक खेलों में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस दौरान पुष्पा दर्मवाल, बिशन मेहता, राजीव गुप्ता, खेल विभाग के प्रशिक्षक भगवत मेर, सुनील कुमार, विनोद कनारी, सैयद रियान और गौरव नयाल आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। सवाल उठ रहे हैं कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय को खेलों की जगह मनोरंजक खेल आयोजित करने की जरूरत क्यों पड़ी। कहीं यह महज खानापूर्ति तो नहीं है। (Kritika won medal in National Junior Taekwondo)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Kritika won medal in National Junior Taekwondo, Sports News, National Competition, Kritika Kafaltiya, medal in National Junior Taekwondo, National Junior Taekwondo Championship, Taekwondo, National Junior Taekwondo Competition, Fun games, games, National Sports Day, Major Dhyan Chand, Sports,)