कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र का आईआईएससी बेंगलुरू के लिये चयन, काबीना मंत्री से कूटा की मांग व शोक…

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीएससी-बायो के छठे सेमेस्टर के मेधावी छात्र अर्हत तिवारी का चयन आईआईएससी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में केमिकल साइंस में पीएचडी के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिये हुआ है। अर्हत नैनीताल निवासी अधिवक्ता डॉ. कैलाश तिवारी तथा भारती तिवारी के पुत्र है। उनका चयन प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद हुआ है।
डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, एलुमनी सेल के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी डॉ. सीमा चौहान, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी व डॉ. रितेश साह आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
काबीना मंत्री से की कुमाऊं विवि के आवासों की मरम्मत के लिये 10 लाख की मांग (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)
नैनीताल। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड के काबीना मंत्री गणेश जोशी से नैनीताल क्लब में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के आवासों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए 10 करोड़ की सहायता, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमों के अनुसार 57,700 प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तथा उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा व अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों के नियमतीकरण के लिए शासनदेश जारी करने की मांग की गयी। इसके अलावा नैनीताल नगर के के आंतरिक मार्गों तथा सड़कों को दुरस्त करने का आग्रह भी किया। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ. विजय कुमार शामिल रहे। (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)
कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राध्यापक को पितृशोक, कूटा व एलुमिनी सेल ने जताया शोक (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)
नैनीताल। कुमाऊं यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. अनिल बिष्ट के पिताजी शेर सिंह बिष्ट का 89 वर्ष की उम्र में अल्मोड़ा में असामयिक निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार अल्मोड़ा में किया जाएगा। (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)
स्वर्गीय बिष्ट के निधन पर कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ एवं विवि के एलुमनी सेल की ओर से डॉ. बी एस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी डॉ. सीमा चौहान, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, प्रो. गीता तिवारी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली, प्रो. किरण बरगली, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, जगदीश पपनाई आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon Univ. student selected for IISc Bangalore)