टीबी मरीजों की मदद करेगा-नवीन तकनीक और खोज के लिए वित्तीय पोषण देगा कुमाऊँ विश्वविद्यालय, सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज खेल सुविधाओं का उद्घाटन

कुमाऊँ विश्वविद्यालय टीबी मरीजों को देगा पोषण संबंधी सहायता और परामर्श
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2025 (Kumaon University will help TB Patients-Provide)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए भारत सरकार के ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देने के लिए एक नई पहल शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर क्षय रोग (टीबी) के मरीजों को पोषण संबंधी सहायता और परामर्श प्रदान करेगा, जिससे उनका उपचार अधिक प्रभावी हो सके।
कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा अनुशंसित पोषण आहार मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके। साथ ही कुमाऊँ विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के कुछ विद्यार्थी इन मरीजों की नियमित काउंसलिंग और सहायता करेंगे, ताकि वे अपनी दवा और उपचार संबंधी आवश्यकताओं को समय पर पूरा कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी है। हमारे प्रयासों से जरूरतमंद टीबी मरीजों को उचित पोषण और सही परामर्श मिलेगा, जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें।
8 मरीजों की पहचान, गोपनीयता होगी सुनिश्चित
नैनीताल। बताया गया है कि अब तक 8 जरूरतमंद मरीजों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन उनकी गोपनीयता बनाए रखी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनकी पहचान सार्वजनिक न हो, जिससे वे बिना किसी सामाजिक दबाव के इस सहायता का लाभ उठा सकें।
नवीन तकनीक और खोज की दिशा में कार्य करने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय पोषण देगा कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University will help TB Patients-Provide)
-कुमाऊं विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला आयोजित
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के बौद्धिक संपदा अधिकार सेल के द्वारा उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिवान रावत ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने शोध और आविष्कारों को पेटेंट कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह घोषणा भी की कि नवीन तकनीक और खोज की दिशा में कार्य करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा वित्तीय पोषण दिया जाएगा।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संतोष कुमार ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि और विषय विशेषज्ञ, भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय के सह नियंत्रक डॉ. राजू तिवारी ने पेटेंट प्रणाली के सरलीकरण की जानकारी दी और शोधकर्ताओं को बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला की संयोजक प्रो. वीना पांडे ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की मूलभूत जानकारी प्रदान करना था। कार्यशाला में भीमताल परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो. अमित जोशी, विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रो. अनीता सिंह, डीन एक्सटर्नल अफेयर्स प्रो. अर्चना नेगी साह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो. तपन नैनवाल, डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, मंजू तिवारी, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, हीरा किरौला, प्रेम बिष्ट, आनंद सिंह सहित शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल में पुनर्निर्मित खेल सुविधाओं का उद्घाटन (Kumaon University will help TB Patients-Provide)
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2025। ‘खेल अनुसंधान का सर्वोच्च रूप है।’ अल्बर्ट आइंस्टीन की इस प्रेरणादायक उक्ति को साकार करते हुए सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल के रैमनी पार्क में पुनर्निर्मित और पुनः स्थापित खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। यह कदम विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेवरेंड सिस्टर मंजूषा ने बताया कि नवीन रूप से विकसित यह खेल परिसर विशेष रूप से विद्यालय के सबसे कम उम्र की छात्राओं के शारीरिक, रचनात्मक और कल्पनाशील विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसे समर्पित शारीरिक गतिविधि कक्षों और रचनात्मकता कक्षों के साथ सुसज्जित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक जागरूकता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस पहल को समर्थन देने के लिए उन्होंने प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर एल्सी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सिस्टर शीबा, सिस्टर कनुला, सिस्टर एलेन, सिस्टर निर्मला और जूनियर स्कूल की समन्वयक डोनिया भी मौजूद रहीं। (Kumaon University will help TB Patients-Provide)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaon University will help TB Patients-Provide, Nainital News, Education, Kumaon University News, St. Mary’s Convent College Nainital News, St. Mary’s Convent College Nainital, Ku Will help TB patients,Kumaon University will provide financial support for new technology and research, St. Mary’s Convent College sports facilities inaugurated,)