राष्ट्रीय स्तर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की मिनी गोल्फ टीम का परचम, पुरुष वर्ग में योगेश पांडेय और दीपक अधिकारी ने जीता स्वर्ण पदक

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2025 (Kumaon University Won Gold in Mini Golf National)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष वर्ग की मिनी गोल्फ टीमों ने 23 से 25 अप्रैल 2025 तक राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता 2024–25 में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिता में कुल एक स्वर्ण एवं पांच रजत पदक अर्जित किये हैं।
पुरुष वर्ग में योगेश और दीपक की जोड़ी ने दिलाया स्वर्ण पदक
टीम आधारित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने विभिन्न प्रारूपों में सहभागिता की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुरुष वर्ग की स्ट्रोक डबल्स स्पर्धा में योगेश पांडेय और दीपक अधिकारी की जोड़ी ने अनुशासित और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त पुरुष टीम को टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ।
महिला टीम ने भी किया शानदार प्रदर्शन
कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला टीम ने तीनों स्पर्धाओं—टीम, एकल और युगल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किये। विश्वविद्यालय की टीमों के इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है।
कुलपति ने दी बधाई, खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान रावत ने विजेता खिलाड़ियों व टीम को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के 35 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल हुईं और कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीमों ने अनुशासित व संगठित खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम के प्रबंधक लोकेश पांडेय एवं श्वेता भाकुनी रहे।
टीम मैनेजर और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं (Kumaon University Won Gold in Mini Golf National)
इस सफलतापर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डीएसबी परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. संतोष यादव, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. महेंद्र राणा, डॉ. रीतेश साह, प्रो. राजेश ऊभान, प्रो. एनएस बनकोटी, डॉ. पवन कुमार बक्शी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं। (Kumaon University Won Gold in Mini Golf National)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaon University Won Gold in Mini Golf National, Nainital News, Kumaun University News, Sports News, Mini Golf, Gold Medal, Kumaon University’s mini golf team hoisted the flag at the national level, Yogesh Pandey and Deepak Adhikari won gold medal in Men’s category, Kumaun University, Mini Golf, National Level Sports, Yogesh Pandey, Deepak Adhikari, Rajasthan Sports Event, University Sports Achievement, Uttarakhand Sports News, Inter University Competition, Indian University Sports, Women Sports Team, Men Sports Team, Nainital News, Sports Medal Winners,)