बड़ी उपलब्धि: 100 करोड़ रुपये की मेगा बहु-संस्थागत शोध परियोजना में शामिल हुआ कुमाऊँ विश्वविद्यालय..

-देशभर से चयनित केवल छह शोध समूहों में से एक समूह का हिस्सा बनेगा कुमाऊँ विश्वविद्यालय
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अप्रैल 2025 (Kumaun University Joins Rs100 Crore Mega Project)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ‘पार्टनरशिप फॉर एकेडमिक एंड रिसर्च एडवांसमेंट’ योजना के अंतर्गत देश की एक प्रमुख बहु-संस्थागत शोध परियोजना में सम्मिलित किया गया है। यह परियोजना भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के नेतृत्व में संचालित होगी, और इसमें देशभर से चयनित केवल छह शोध समूहों में से एक समूह का हिस्सा कुमाऊँ विश्वविद्यालय भी बनेगा।
17 संस्थानों ने किया था आवेदन (Kumaun University Joins Rs100 Crore Mega Project)
बताया गया है कि इस चयन के माध्यम से कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने एक बार फिर राष्ट्रीय शोध जगत में अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज कराई है। इस लगभग 100 करोड़ रुपये की मेगा परियोजना हेतु देशभर के 17 संस्थानों ने आईआईएससी बेंगलुरु के साथ मिलकर प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे। इनमें से केवल सात संस्थानों को चयनित कर एक शोध समूह गठित किया गया।
इसके उपरांत इस समूह ने देश के अन्य प्रतिस्पर्धी समूहों के साथ डीएसटी की एम्पावर्ड कमेटी के समक्ष अपनी परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया, और अंतिम रूप से देश के केवल कुमाऊँ विश्वविद्यालय, बेंगलुरु विश्वविद्यालय, भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान शिबपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागालैंड, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर तथा कालीकट विश्वविद्यालय के छह शोध समूहों को ही स्वीकृति प्रदान की गई है।
बताया गया है कि परियोजना के अंतर्गत मुख्यतः तीन शोध क्षेत्रों-प्लास्टिक कचरे से नवाचारपूर्ण ढंग से उच्च दक्षता वाले कार्बन नैनोमैटेरियल्स व द्वि-आयामी नैनोसंरचनाओं के संयोजन से सुपरकैपेसिटर का निर्माण, जैव चिकित्सा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले चुम्बकीय व विद्युत चुम्बकीय विकिरण अवरोधक पदार्थों का विकास तथा कैंसर के उपचार हेतु प्रभावशाली औषधि वहन प्रणाली के लिए नवीन नैनो संरचनाओं के निर्माण पर कार्य किया जाएगा।
कुमाऊँ विवि के कुलपति प्रो दीवान रावत ने इसे विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। यह परियोजना विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त शोध मंच प्रदान करेगी और हमारे शिक्षकों व विद्यार्थियों को अग्रणी संस्थानों के साथ भविष्य की तकनीकों पर कार्य करने का सुअवसर देगी। यह न केवल कुमाऊँ विश्वविद्यालय की शोध क्षमताओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि राज्य व देश के नवाचार-आधारित विकास में भी योगदान देगा। (Kumaun University Joins Rs100 Crore Mega Project)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaun University Joins Rs100 Crore Mega Project, Nainital News, Kumaun University News, Good News, Big achievement, Kumaun University, Kumaun University Nainital, DST India, DST Research Project, Partnership For Academic And Research Advancement, IISc Bangalore, Indian Institute Of Science, National Research Program India, Plastic Waste Research, Carbon Nanomaterials, Supercapacitor Research, Biomedical Materials, Cancer Drug Delivery, Magnetic Materials Research,
Electromagnetic Shielding, Higher Education Research India, Indian Universities Research, Kumaun University Achievement, Kumaun University DST, Innovative Nanomaterials India, Nainital Science News, DST Funded Projects, Inter-University Research India, Advanced Research India, Nanotechnology Research India, Kumaun University Nano Research, Kumaun University International Collaboration, Research In Uttarakhand, Kumaun University joins Rs 100 crore mega multi-institutional research project, Rs 100 crore mega multi-institutional research project,)