कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक सभा में दिखी बैंक की वित्तीय उत्कृष्टता
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 13, 2024नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2024 (Kurmanchal Nagar Sahkari Bank Nainitals 42nd AGM, Bank News)। उत्तराखंड राज्य के सर्वप्रमुख नगर सहकारी बैंक-‘दि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड नैनीताल’ की 42वीं साधारण वार्षिक सभा शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब मल्लीताल नैनीताल के सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर बैंक के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बैंक के वित्तीय आंकड़ों की जानकारी दी गई।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleवित्तीय स्थिति का ब्यौरा
वित्तीय वर्ष की समाप्ति (31-03-2024) पर बैंक की अंश पूँजी ₹49.84 करोड़ रही, जबकि कुल व्यवसाय ₹3,866.67 करोड़ का रहा। इसमें ₹2,482.05 करोड़ की कुल जमाएँ और ₹1,384.62 करोड़ के कुल ऋण व अग्रिम शामिल रहे। बैंक का ऋण-जमा अनुपात (CD Ratio) 55.79% रहा, शुद्ध लाभ ₹23.01 करोड़ का रहा, और पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 20.56% पर दर्ज किया गया।
व्यवसाय विस्तार और शाखाओं की वृद्धि (Kurmanchal Nagar Sahkari Bank Nainitals 42nd AGM, Bank News)
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बैंक ने चार नई शाखाएँ खोलकर अपना नेटवर्क 45 शाखाओं तक विस्तारित कर लिया है। बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग, QR कोड, और PayTm POS जैसी सुविधाएँ प्रदान करके अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक अपने बचत खाताधारकों को प्रति माह ब्याज का भुगतान कर रहा है, जो कुछ ही बैंकों द्वारा किया जाता है।
विशिष्ट उपस्थितियाँ और सम्मान
बैठक में बैंक के अध्यक्ष विनय साह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, और संचालक मंडल के सदस्यगण सहित अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अल्मोड़ा शाखा को सर्वश्रेष्ठ बड़ी शाखा और रानीखेत शाखा को सर्वश्रेष्ठ छोटी शाखा के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही, बैंक के मेधावी कर्मचारियों के पाल्यों को भी सम्मानित किया गया।
महत्वपूर्ण घोषणाएँ और आभार
बैठक में बैंक के शेयरधारकों को 10% लाभांश देने की घोषणा की गई। अध्यक्ष विनय साह और उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने बैंक की प्रगति के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और बैंक कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। सभा का संचालन नीता साह द्वारा किया गया। (Kurmanchal Nagar Sahkari Bank Nainitals 42nd AGM, Bank News)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kurmanchal Nagar Sahkari Bank Nainitals 42nd AGM, Bank News, Finance News, Business News, The financial excellence of the bank, 42nd Annual General Meeting of the Kurmanchal Nagar Cooperative Bank, Kurmanchal Nagar Cooperative Bank, Kurmanchal Nagar Sahkari Bank, KNSB,)