उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

नैनीताल में मई माह में पर्यटकों की कमी, करोड़ों का नुकसान, लेकिन नैनीताल आने का यह सर्वाधिक उपयुक्त मौका…

Film Shootin Nainital Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2025 (Lack of Tourists in Nainital in May-Causing Loss)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में ग्रीष्मकालीन सीजन में सैलानियों की भारी कमी से स्थानीय अर्थव्यवस्था को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पार्किंग शुल्क में वृद्धि, हालिया सामुदायिक तनाव, भारत-पाक सीमा पर तनाव और मौसम की बेरुखी ने दिल्ली, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटकों को नैनीताल से विमुख कर दिया है। फलस्वरूप यहाँ प्रतिदिन एक से डेढ़ करोड़ रुपये के टर्नओवर की कमी का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह धनराशि वह है जो सैलानियों की जेब से प्रतिदिन समग्र तौर पर निकलती, लेकिन निकल नहीं रही है। देखें संबंधित वीडिओ : नैनीताल में घटते पर्यटन का यह भी कारण :

प्रशासन द्वारा मचाये गये पाबंदियों के शोर से बिगड़े हालात

(Lack of Tourists in Nainital in May-Causing Loss)नैनीताल। नगर में इस वर्ष पर्यटन को हुए नुकसान का आंकलन करें तो इसकी शुरुआत प्रशासन द्वारा पाबंदियों के शोर मचाने से हुई कि वाहनों को कहां-कहां रोका जाएगा। अभी भी हर सप्ताह पर्यटकों की संख्या लगभग शून्य होने के बावजूद नैनीताल पुलिस हर सप्ताह वाहनों को रोकने की नयी यातायात योजना जारी कर रही है, जबकि इस पर अमल करने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है। इसके अलावा 2007 के बाद पंजीकृत टीबी सिरीज के टैक्सी वाहनों को नैनीताल में प्रवेश करने से रोकने के हो हल्ले ने भी नैनीताल के पर्यटन को प्रभावित किया। देखें संबंधित वीडिओ : नैनीताल में पार्किंग शुल्क बढ़ने के Side Effects..😅

वहीं इसके बाद नगर में एक-दो बने साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति से पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ, लेकिन दो दिन बाद साम्प्रदायिक स्थितियां सामान्य होने के बाद किसी भी ओर से पर्यटन को पटरी पर लाने के लिये नगर के बारे में प्रचार-प्रसार के कोई प्रयास नहीं किये गये। यही स्थिति भारत-पाक संघर्ष के स्थगित होने के बाद भी रही। जबकि अब मौसम की बेरुखी को भी नगर में पर्यटन के प्रभावित होने का एक कारण माना जा रहा है।

सप्ताहांत पर भी नहीं सुधर रहे हालात

a39d3885b5e54d11196f72d38c14f09b 2113711522नैनीताल में सप्ताह के बीच के दिनों में तो पर्यटन के हालात बुरे हैं ही सप्ताहांत पर भी स्थितियां नहीं सुधर रहीं। सप्ताहांत पर भी यहां नैनी झील व मॉल रोड सहित नगर के बाजारों एवं सभी पर्यटन स्थलों पर सीजन के इतर वर्ष भर रहने वाली जैसी ही भीड़भाड़ नजर आ रही है।

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले वर्ष मई में 90 प्रतिशत होटल बुक थे, परंतु इस बार यह आंकड़ा 10-15 प्रतिशत तक सिमट गया। 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द होने से होटल, रेस्तरां और दुकानदार कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हैं। माल रोड और नैनी झील, जो पर्यटकों से गुलजार रहते थे, अब खामोश हैं। व्यापार मण्डल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के अनुसार प्रतिदिन एक से डेढ़ करोड़ रुपये के टर्नओवर की कमी का अनुमान है। 

नाविक और टैक्सी चालकों की मुश्किलें

नाविक खड़क सिंह ने कहा कि नैनी झील में नावें खाली खड़ी हैं, जबकि सामान्यतः इस मौसम में पर्यटकों की कतार लगती थी। सूखाताल टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मटियाली ने बताया कि 300 से अधिक टैक्सियों को प्रतिदिन एक-दो बुकिंग ही मिल रही हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 70 प्रतिशत कम है। फड़-खोखा कारोबार में भी 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

पर्यटन स्थलों पर भीड़ गायब

नैनीताल चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या 50 प्रतिशत, बॉटेनिकल गार्डन में 17 प्रतिशत और बुडलैंड वॉटरफॉल सरिताताल में 30 प्रतिशत कम हुई है। होटल रेस्टोरेंट के महासचिव वेद साह के अनुसार कोविड के बाद पहली बार अप्रैल-मई में इतनी कम भीड़ देख रहे हैं।

उम्मीद और समाधान की मांग (Lack of Tourists in Nainital in May-Causing Loss)

कुछ व्यवसायियों को हालात सामान्य होने पर पर्यटकों की वापसी की उम्मीद है। होटल एसोसिएशन ने सरकार से राहत पैकेज और सुरक्षा आश्वासन की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावत ने सुझाव दिया कि शुल्क में कमी और प्रचार अभियान से पर्यटकों का विश्वास बहाल हो सकता है। नैनीताल की नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी जगहें और नगर में पूरी तरह शांति होने की बातें अब भी सैलानियों को आकर्षित कर सकती हैं, बशर्ते इनका प्रचार-प्रसार किया जाए और सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।

नैनीताल आने का यह सर्वाधिक उपयुक्त मौका

नैनीताल। सामान्यतया सैलानी गर्मियों के मौसम में ही पर्वतीय पर्यटन नगरों में आना चाहते हैं, लेकिन इस दौरान यहां वाहनों के जाम, होटलों सहित समस्या सुविधाओं की महंगाई आदि से परेशान रहते हैं। लेकिन इस वर्ष यह सर्वाधिक उपयुक्त मौका है जब सैलानी यहां बिना जाम आदि में फंसे और होटलों व अन्य सुविधाओं का भी कम दरों पर लाभ उठा सकते हैं। नगर में मौसम भी पर्यटन के लिहाज से बेहद उपयुक्त बना हुआ है। (Lack of Tourists in Nainital in May-Causing Loss)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Lack of Tourists in Nainital in May-Causing Loss, Nainital News, Nainital Tourism, Impact on Tourism, Lack of Tourists in Nainital, Nainital Tourism Crisis, Economic Loss, Tourist Decline, Parking Fee Hike, Communal Tension, India-Pakistan Border, Hotel Bookings, Mall Road, Naini Lake, Local Businesses, Digvijay Singh Bisht, Ved Sah, Taxi Drivers, Boating Industry, Nainital Zoo, Relief Package, Safety Concerns, Tourism Recovery, Pahalgam Attack, Promotional Campaigns, Lack of tourists in Nainital in the month of May, causing losses worth crores,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page