जय श्री बनी तीज क्वीन, प्रगति और नियति रहीं उप विजेता
-लेक सिटी वैलफेयर क्लब के द्वारा आयोजित किया गया तीज महोत्सव
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2024 (Lake City Welfare Club Teej Queen Competition)। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में जय श्री को तीज क्वीन चुना गया, जबकि प्रगति जैन और नियति द्वितीय उप विजेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं सर्वोत्कृष्ट केश सज्जा के लिए लीला राज, उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए शिखा और सर्वश्रेष्ठ कैट वॉक के लिए प्राची आर्या ने पुरस्कृत किया गया।
यह भी हुए पुरस्कृत (Lake City Welfare Club Teej Queen Competition)
इसके अतिरिकत एकल नृत्य प्रस्तुतियों के लिए सर्वोत्कृष्ट दस प्रतिभागियों के रूप में गीता साह, कंचन जोशी, दिव्या साह, बबीता, प्रभा पुंडीर, मोनिका, नीमा, पल्लवी, अमिता साह, और शिवानी ग्रेवाल को पुरस्कृत किया गया। (Lake City Welfare Club Teej Queen Competition)
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक सीमा सेठ, सह संयोजक ज्योति वर्मा, वरिष्ठ सदस्य हेमा भट्ट, गीता साह, जीवंती भट्ट, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा तिवारी, रमा भट्ट, मधुमिता, संगीता श्रीवास्तव, अमिता साह शेरवानी, आभा साह, नीरु साह, कविता, दीपिका बिनवाल, खष्टी बिष्ट, लीला राज, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, पल्लवी, प्रगति, कंचन जोशी, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lake City Welfare Club Teej Queen Competition, Lake City Welfare Club, Teej Queen Competition, Jai Shri became Teej Queen, Pragati, Niyati, Runners-up,)