लालकुआं में सर्पदंश से 10 वर्षीय मासूम की मौत
नवीन समाचार, लालकुआं, 12 अगस्त 2024 (Lalkuan-10 year old boy dies due to Snake Bite)। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के लालकुआं से एक दुःखद है। यहां सर्पदंश से एक 10 वर्षीय मासूम की जान चली गई।
घर पर सो रहा था, इसी दौरान सांप ने काट लिया (Lalkuan-10 year old boy dies due to Snake Bite)
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में सांप के काटने से एक बालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले अतुल कुमार का 10 वर्षीय बेटा देवराज अपने घर पर सो रहा था, इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। इसकी जानकारी परिवार को तब लगी जब देवराज को उठाने के लिए उसके पिता ने आवाज दी।
लेकिन काफी देर तक जब देवराज नहीं उठा, तो परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल लालकुआँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की मौत से माता-पिता और परिजनों में शोक छा गया है। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बालक के शव को हल्द्वानी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है। गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को मौके पर भेज दिया गया है और शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई। अगर बच्चे की मौत सर्पदंश से हुई है, तो परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (10 year old Boy, Death, Maut, Snake, Snake Bite, Lalkuan News,)
(Lalkuan-10 year old boy dies due to Snake Bite, Uttarakhand, Nainital, Lalkuan, Wild Conflict, 10 year old Boy, Death, Maut, Snake, Snake Bite, Lalkuan News,)