Blog Business Technology

गजब, आज लॉन्च हो रहा 20 हजार से कम कीमत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 50 मेगा पिक्सल कैमरा युक्त ‘मेड इन इंडिया’ 5जी फोन, खराब होने पर नया फोन देने का भी दावा…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, बिजनेस डेस्क, 24 मई 2023। कमोबेश हर उद्योग में आगे बढ़ता हुआ भारत मोबाइल के क्षेत्र में भी दुनिया को अपनी धमक दिखा रहा है। अब देशी मोबाइल ब्रांड लावा ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में आज Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को खास तौर से मध्यम बजट वाले ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…

कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है, जो तेज गेमिंग और ऐप एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा भी फोन में कई ऐसी खाशियतें हैं जो अपनी सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी हैं यानी अपनी अपनी श्रेणी के फोनों में पहली बार आए हैं। फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। खास बात यह भी है कि लावा इस फोन में कोई समस्या होने पर घर पर नया फोन देने का दावा भी कर रहा है। आइए हम आपकों यहां बताते हैं लावा के नए 5जी फोन की अन्य खाशियतों के बारे में… यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…

कीमत, पहली सेल और ऑफर की डिटेल

Lava Agni 2 5G की कीमत 21,999 रुपये है। फोन की बिक्री आज 24 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे अमेजन से यहां क्लिक करके खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत, सभी प्रमुख डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है, इससे फोन की कीमत 19,999 रुपये हो जाती है। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी

नए Lava Agni 2 5G की खासियत

कंपनी का दावा है कि लावा का यह फोन पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस, एआई कैमरा एन्हांसमेंट, इंटेलीजेंट परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने में मदद करता है। फोन में बड़ी और सेगमेंट बेस्ट 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ है और इसमें HDR, HDR 10और Widevine L1 का सपोर्ट भी है। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्ड एक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी

16जीबी तक वर्चुअल रैम और फास्ट चार्जिंग

फोटोग्राफी के लिए फोन में सुपर 50 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा है, जो सेगमेंट फर्स्ट यानी अपनी श्रेणी में पहली बार 1.0-माइक्रोन पिक्सेल सेंसर के साथ दिया गया है। यह अधिक लाइट और डिटेल के साथ फोटो खींचता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ सेगमेंट बेस्ट 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है, इसे वर्चुअली 16जीबी रैम तक बढ़ाया भी जा सकता है। अग्नि 2 में 66 वाट के चार्जर के साथ 4700 एमएएच की की बैटरी है, जो 16 मिनट से भी कम समय में फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन में एर्गोनोमिक 3डी डुअल कर्व डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे पकड़ना आसान हो जाता है। डिस्प्ले में मजबूत ग्लास लगा है। इसके अलावा बैक पैनल पर मैट फिनिश के साथ प्रीमियम 3डी ग्लास बैक डिजाइन है। इसमें बेहद पतला (2.3 मिमी) बॉटम बेजेल है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.65 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें : भारी पड़ा सोशल मीडिया पर सांप को चबा जाना, नदी में उत्पात मचा रहे लोगों पर भी हुई कार्रवाई

अग्नि 2 13 5जी बैंड का सपोर्ट करता है, जिसमें सभी भारतीय और प्रमुख वैश्विक 5जी बैंड शामिल हैं। अन्य लावा स्मार्टफोन्स की तरह, अग्नि 2 भी क्लीन एंड्रॉयड 13.0 ओएस के साथ दिया गया है, जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है और न ही कोई विज्ञापन या कोई अनचाहे नोटिफिकेशन आते है। इस फोन में कंपनी की ओर से एंड्रॉइड 14 और 15 अपग्रेड और 3 साल के लिए क्वाटर्ली सिक्योरिटी अपडेट भी देने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को चुकानी पड़ी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर मां की डांट पर घर से भागने की बड़ी कीमत, धंधेबाज के चंगुल में फंसी, तीन ने किया दुष्कर्म

खराब हुआ तो नया फोन देगी कंपनी

इसके अलावा, ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए लावा अग्नि मित्र सर्विस लेकर आई है, जो घर पर ही ग्राहकों को फ्री रिप्लेसमेंट प्रदान करेगी। यानी वारंटी पीरियड के दौरान फोन में कोई भी हार्डवेयर से संबंधित खराबी आने पर फोन को बदल दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 52 वर्षीय महिला पर बुरी नीयत से टूट पड़ा 22 वर्षीय नशेड़ी, महिला ने कर दिया दराती से प्रहार, गला घोंटकर पेड़ पर लटका दिया…

Lava Agni 2 5G भारत में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट की सुविधा देने वाली पहली डिवाइस है। चिपसेट को Mediatek डाइमेंशन 1080 का रीब्रांडेड संस्करण कहा जाता है। सिस्टम-ऑन-चिप को 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, 8जीबी वर्चुअल रैम के लिए सपोर्ट है। बायोमेट्रिक्स के लिए इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट्स की सुविधा भी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply