‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 16, 2025

नैनीताल नगर पालिका से न कोई नामांकन खारिज, न कोई नाम वापस, साफ हुई प्रत्याशियों की सूची

Nainital Nagar Palika

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जनवरी 2025 (List of Candidates for Nainital Palika Election) नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष एवं सभासदों के चुनाव में दो दिनों तक चली नामांकन पत्रों की जांच में न ही कोई नामांकन पत्र निरस्त हुआ है, और न ही आज किसी ने नाम वापस ही लिया है। बल्कि अध्यक्ष पद के लिये अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन भी नहीं खरीदा।

अलबत्ता सभासद पद के लिये कई प्रत्याशी मतदाता सूची में नाम न होने के कारण नामांकन ही नहीं करा पाये। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी और 15 वार्डों में सभासद पदों के लिये 76 प्रत्याशी बने हुए हैं। नर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब शुक्रवार को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

अध्यक्ष पद के लिये यह हैं प्रत्याशी 

(List of Candidates for Nainital Palika Election)
भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल।

इस प्रकार देखें तो नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिये भाजपा की जीवंती भट्ट, कांग्रेस पार्टी की सरस्वती खेतवाल, उत्तराखंड क्रांति दल की लीला बोरा तथा निर्दलीय दीपा मिश्रा, संध्या शर्मा व ममता जोशी चुनाव मैदान में हैं।

‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में विज्ञापन सहित समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।

सभासद पद के लिये यह हैं प्रत्याशी (List of Candidates for Nainital Palika Election)

जबकि सभासदों की बात करें तो वार्ड संख्या 1 स्टाफ हाउस के लिये निवर्तमान सभासद सागर आर्या, गंगा सागर, रोहित कुमार पुत्र प्रताप राम व रोहित कुमार पुत्र सुरेश राम के साथ रमेश प्रसाद, वार्ड संख्या 2 शेर का डांडा के लिये निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्रा, भाजपा के प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, अंकित चंद्रा व अनुराग चंद्र आर्य, वार्ड संख्या 3 राजभवन के लिये निवर्तमान सभासद निर्मला चंद्रा व भाजपा प्रत्याशी काजल, वार्ड संख्या 4 हरीनगर के लिये भाजपा की साक्षी वाल्मीकि, अंजली आर्या, रेखा देवी, शीतल, तारा आर्या, काजल चौधरी व विशाखा पवार प्रत्याशी हैं।

वहीं वार्ड संख्या 5 स्नोव्यू के लिये निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा, भाजपा की तारा राणा, जीतेंद्र कुमार पांडे व प्रकाश पांडे ने रविवार को नामांकन किया। इनके साथ ही वार्ड संख्या 6 नारायण नगर के लिये निवर्तमान विधायक भगवत रावत, गोविंद बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, योगेश चंद्र व अनिल कुमार, वार्ड संख्या 7 सूखाताल के लिये निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, राजू वर्मा व महक, वार्ड संख्या 8 अयारपाटा के लिये संजय कर्नाटक, मोहित जोशी, रेनू सिराला, जगदीश सिंह व भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने नामांकन कराया है। 

इसी तरह वार्ड संख्या 9 अपर माल से नीरू पुजारी, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी व पूरन बिष्ट, वार्ड संख्या 10 नैनीताल क्लब से भाजपा के नवीन जोशी, निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट, पंकज बेलिया, शादाब हुसैन व आफताब अहमद, पवन, सौरभ सिंह व कमल कुमार जोशी, वार्ड संख्या 11 श्री कृष्णापुर से निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला, पूर्व सभासद डीएन भट्ट, मनोज कुमार, हरी सिंह बिष्ट, आकाश कुमार, महेंद्र नयाल, विवेक बिष्ट व आसिफ सिकंदर, ममता रावत, कविता गंगोला व सुरेंद्र सिंह प्रत्याशी हैं। 

जबकि वार्ड संख्या 12 सैनिक स्कूल से सावित्री, मीना बिष्ट, अर्चना पाठक, रमा भट्ट व ललिता, वार्ड संख्या 13 आवागढ़ से राकेश पवार, शार्दूल नेगी व मो. फैसल, वार्ड संख्या 14 मल्लीताल बाजार से पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, शैलेंद्र बिष्ट, विजय साह, आशीष, मोहन सिंह व गौरव बिष्ट तथा वार्ड संख्या 15 तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती, गायत्री बिष्ट तथा किरन साह ने नामांकन कराया है। (List of Candidates for Nainital Palika Election)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(List of Candidates for Nainital Palika Election, Nainital News, Candidates for Nainital Nagar Palika Election, Nainital Nagar Palika, Nainital, Municipality, Chairman Election, Ward Member Election, Nomination, BJP, Congress, UKD, Independent Candidates, Election Symbol, Varuna Agarwal, Nomination Scrutiny, Polling, Election Updates, Nainital Club, Sainik School, Upper Mall, Ayarpata, Snow View, Harinagar, Raj Bhavan, Staff House, Sher Ka Danda, Sukhtal, Krishna Pur, Narayan Nagar, Mallital Bazaar, Tallital Bazaar, No nomination was rejected, no name was withdrawn from Nainital Nagar Palika, the list of candidates was cleared,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page