सूचना-1ः आगे भविष्य में हम तकनीकी कारणों से ह्वाट्सएप ग्रुप्स या अन्य माध्यमों से ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध नहीं करा पायेंगेे। इसलिये अभी हमारे ह्वाट्सएप चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें। 

सूचना-2: निश्चिंत रहें.. ‘नवीन समाचार’ पर लगातार आ रहे ‘पॉप अप’ वायरस नहीं बल्कि विज्ञापन हैं। इन्हें क्लिक करके देख सकते हैं।

सूचना-2: यदि आप नवीन समाचार बिना विज्ञापन के देखना चाहते हैं तो हमारी प्रीमियम सेवा लेने के लिये यहां क्लिक करें।

‘लंदन फॉग’ से दिलकश-रुमानी हुआ नैनीताल का मौसम

1

London Fog in Nainital

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-पर्यटन एवं पैदल घूमने के लिए बेहतर होता है यह मौसम
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2019। प्रदेश में मानसून के आगमन एवं मौसम विभाग द्वारा जनपद में मानसूनी वर्षा की चेतावनी पर बृहस्पतिवार को मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश तो नहीं हुई, अलबत्ता ‘लंदन फॉग’ कहे जाने वाले मानसूनी कोहरे से नगर का मौसम दिलकश व रुमानी हो गया। इस दौरान नगर में दोपहर से पहले वालों को हेड लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। जुलाई माह में इस तरह का अनुभव खासकर मैदानी क्षेत्रों से आये सैलानियों के लिए रोमांचक रहा, जो ऐसी स्थितियों की अपेक्षा केवल सर्दियों के दिनों में करते हैं।

नैनीताल में लंदन फॉग का सुंदर वीडियो देखें :

उल्लेखनीय है कि नगर के जुलाई-अगस्त माह में मानसूनी मौसम में इस कोहरे को अंग्रेजी दौर से लंदन में लगने वाले कोहरे ‘लंदन फॉग’ की संज्ञा प्राप्त है। इस दौरान कोहरे से हल्की बूंदों का झरना पैदल घूमने वाले सैलानियों को अद्भुत अनुभूति देता है। इस मौसम को नगर में रंग-बिरंगी छतरियां लेकर पैदल घूमने वाले लोग भी खासा पसंद करते हैं। उल्लेखनीय है कि पर्यटन के लिहाज से भी यह मौसम सैलानियों के खासा लाभप्रद होता है, जब शहर में अधिक भीड़भाड़ नहीं होती है। होटलों में कमरे एवं अन्य सुख-सुविधाएं अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘लंदन फॉग’ संग मानो आसमां झुक जाता हो जमीं पर

नवीन जोशी नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल को यूं ही प्रकृति का स्वर्ग नहीं कहा जाता है। हर मौसम में यह शहर विश्वस्तर के एक नये आकर्षण को लेकर आता है, और छा जाता है। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में तो यहां देश-दुनिया से सैलानी प्राकृतिक एयरकंडीशनर (नेचुरल एसी) सरीखे मौसम का आनंद ले ही पाते हैं, लेकिन इसके बाद भी, जब देश मानसून का इंतजार कर रहा होता है, यहां लोकल मानसून झूम के बरसने लगता है। इस दौरान यहां एक नया आकर्षण नजर आता है, जिसे नगर के अंग्रेज निर्माताओं ने अपने घर इंग्लैंड को याद कर ‘लंदन फॉग’ और ‘ब्राउन फॉग ऑफ इंग्लैंड’ नाम दिये थे।

नगर की विश्व प्रसिद्ध नैनी सरोवर के ऊपर उठता और सरोवर को छूने के लिए नीचे उतरते खूबसूरत बादलों को ‘लंदन फॉग’ कहा जाता है। इन्हें देखकर हर दिल अनायास ही गा उठता है-‘आसमां जमीं पर झुक रहा है जमीं पर’, और ‘लो झुक गया आसमां भी…’।

नगर के पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह बताते थे, 1841 में जब अंग्रेज निर्माताओं ने इस शहर में बसना शुरू किया होगा तो उन्हें यहां बरसात के दिनों में उठने वाले कोहरे और धरती पर उतरते बादलों ने इस शहर के प्राकृतिक सौंदर्य और हरीतिमा की परिपूर्णता के साथ उनके घर ‘बिलायत’ की याद दिला दी होगी। तभी उन्होंने इस शहर को अपने घर की तर्ज पर ‘छोटी बिलायत’ नाम और यहां के कोहरे को ‘लंदन फॉग’ नाम दिया होगा। साह बताते थे कि नगर में कोहरे के लिए ‘लंदन फॉग’ और ‘ब्राउन फॉग ऑफ इंग्लैंड’ नाम सामान्य तौर पर प्रयोग किये जाते हैं, और इस एक अनूठी खूबसूरती के लिए भी नगर की वैश्विक पहचान है।

इस मौसम में यहां बादलों के फाहों का पल भर में दूर से पास तक आना, और पास की प्रकृति के साथ खुद को भी छुपा लेना, तथा खासकर नैनी झील को मानो छूने को आतुर होते हुए आना और फिर एकाएक गायब भी हो जाना बेहद दिलकश तो लगता ही है, दिल को सुकून भी दे जाता है। लगता है घंटों ऐसे स्वर्ग सरीखे प्राकृतिक दृश्यों को देखा जाए।

वहीं इस दौरान होने वाली बारिस भी बड़ी मनमोहक होती है। बारिस की बूंदें दूर से हवाओं के साथ आती हुई नजर आती हैं। कई बार पास आकर तन के साथ मन को भी भिगो जाती हैं, तो कई बार करीब से भी यूं तरसा कर दूर निकल जाती हैं, मानो कहती हों-“मुझे चाहते हो तो मेरे पास आओ भी। मुझे छूने को कुछ तो यत्न करो।”

इंग्लैंड में प्रदूषित धुएं को कहते हैं ‘लंदन फॉग’

नैनीताल। भले अंग्रेजों ने नैनीताल के कोहरे को अपने घर के ‘लंदन फॉग’ और ‘ब्राउन फॉग ऑफ इंग्लैंड’ नाम दिये हों, लेकिन यह भी तथ्य है कि लंदन में ‘लंदन फॉग’ और ‘ब्राउन फॉग ऑफ इंग्लैंड’ प्राकृतिक सुंदरता के नहीं वरन प्रदूषित धुंए के नाम हैं। बताया जाता है कि 19वीं सदी के मध्य तक इंग्लैंड में तेजी से औद्योगिकीकरण हुआ और इस दौरान उद्योगों और घरों में ईधन के लिए लकड़ी व कोयले को ही प्रयोग किया जाता था। ऐसे में इंग्लैंड की पहचान दूर से देखने पर फैक्टरियों व घरों की चिमनियों से भारी मात्रा में उठने वाले धुंए के भूरे बवंडर से होती थी, इसे ही ‘लंदन फॉग’ और ‘ब्राउन फॉग ऑफ इंग्लैंड’ तथा लंदन को ‘फॉग सिटी’ भी कहा जाता था। हाल के वर्षों में लंदन ने खुद से ‘फॉग सिटी’ नाम की पहचान हटा ली है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: