‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

नैनीताल में लव जिहाद ! युवा महिला अधिवक्ता ने की आत्महत्या ! हिंदूवादियों ने कोतवाली घेरी

Love Jihad Zihad

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide) नैनीताल में रहने वाली काशीपुर निवासी एक युवा महिला अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में हिंदूवादियों ने पुलिस कोतवाली का घेराव कर रखा है। उनका कहना कि यह लव जिहाद का मामला है। नगर में एक युवक तीन-चार युवतियों को साथ में ‘लिव-इन’ में रखे हुए था और महिला अधिवक्ता को ब्लेकमेल कर रहा था। उन्होंने प्रदेश के नये यूसीसी कानून के तहत यहां लिव-इन में रह रहे सभी जोड़ों की जांच, किरायेदारों के सत्यापन और मृतका के मकान मालिक की जांच करने की मांग की है।

एक दिन पहले ही पिता बेटी के लिये पीजी ढूंढने आये थे

Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicideइस संबंध में नगर कोतवाली में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की ने बताया कि करीब 25 वर्षीय युवा महिला अधिवक्ता रेवा सिंह उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करती थी। बुधवार को उसके पिता नगर में आये थे और बेटी के लिये ‘पीजी यानी पेइंग गेस्ट’ सुविधा ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे दिलावर नाम के व्यक्ति के घर में तीन-चार अन्य लड़कियों के सथ अनस नाम के युवक के साथ रहती है। अनस उसे परेशान कर रहा है। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दूरभाष पर बेटी द्वारा काशीपुर में आत्महत्या करने की जानकारी दी।

मामले में लव जिहाद का आरोप (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide)

Body of female advocate found hanging from fan under suspicious circumstances in kashipur
मृतक अधिवक्ता रेवा सिंह

इस मामले में पहले बुधवार देर रात्रि और फिर गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, जय श्री राम सेवादल के मनोज कुमार व ग्वल सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, और कार्यवाही करने की मांग की है। यह भी बताया कि गत दिनों इसी घर में एक नाबालिग बच्ची भी पायी गयी थी, उसे बाद में कोतवाली पुलिस ने नारी निकेतन भिजवाया था।

बताया गया है कि संबंधित घर मकान मालिक ने किसी को लीज पर दिया हुआ है। घर में दोनों ओर से फिलहाल ताले लगे हुए हैं और नगर में गिटार बजाने वाला बाहरी बताया जा रहा अनस नाम का आरोपित युवक भी गायब है। वह गिटार बजाकर युवतियों को आकर्षित कर जाल में फँसाता है। 

पूछे जाने पर कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि घटना काशीपुर में हुई है, इसलिये काशीपुर पुलिस ही इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई करेगी। यूसीसी के संबंध में अभी नियमावली प्राप्त नहीं हुई है। किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है।

डेढ़ पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गयी है रेवा 

उधर दूसरी ओर हमारे काशीपुर ब्यूरो के अनुसार रेवा सिंह अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे से लटकी मिली। वह करीब डेढ़ पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गयी है, जिसमें उसने किसी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बस यह जिक्र किया है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी। (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide, Uttarakhand News, Nainital, Love Jihad, Love Jihad in Nainital, Suicide, Aatmahatya, Young female advocate of High Court commits suicide, Hinduists surround the police station, Kashipur, Kashipur Girl Suicide, Kashipur Advocate Suicide, Advocate Suicide, Lady Advocate Suicide, Female Suicide, Suicide in Live-In Relations,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page