बड़ा समाचार: पकड़ा गया ओखलढूंगा में महिला को शिकार बनाने वाला नरभक्षी बाघ
![बड़ा समाचार: पकड़ा गया ओखलढूंगा में महिला को शिकार बनाने वाला नरभक्षी बाघ 1 Tiger, Wild Conflict, Bagh](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/Tiger.webp?fit=600%2C600&ssl=1)
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जनवरी 2025 (Man-Eating Tiger of Okhaldhunga has been Caught)। नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकासखंड के ओखलढूंगा गांव में बीती 7 जनवरी की शाम किसी हिंसक वन्य जीव ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया था। इधर इस घटना के बाद शुक्रवार 10 जनवरी की रात्रि एक रॉयल बंगाल टाइगर प्रजाति का बाघ घटनास्थल पर लगाये गये पिंजरे में फंस गया है। देखें वीडिओ:
उल्लेखनीय है ओखलढूंगा गांव रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में आता है, जबकि महिला को हिंसक वन्य जीव ने घर से मात्र लगभग 200 मीटर दूर ही कोसी रेंज के जंगल में अपना शिकार बनाया था। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक वन कर्मी की भी पिटाई कर दी थी। अब बाघ कोटा व कोसी वन क्षेत्र की सीमा पर पकड़ा गया है।
पकड़ा गया बाघ 8 से 10 वर्ष की आयु का पूर्ण वयस्क एवं नर (Man-Eating Tiger of Okhaldhunga has been Caught)
क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी ने बताया कि पकड़ा गया बाघ 8 से 10 वर्ष की आयु का पूर्ण वयस्क एवं नर बाघ है। घटना के बाद से ही यह बाघ वन विभाग के कैमरों में भी देखा जा रहा था। पकड़े गये बाघ को वन विभाग की टीम पकड़कर ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर ले गयी है। आगे जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि क्या यह वही एवं नरभक्षी बाघ है जिसने महिला को अपना शिकार बनाया था। बहरहाल बाघ के पकड़े जाने से ग्रामीण स्वयं को भयमुक्त मान रहे हैं और उन्होंने राहत की सांस ली है। (Man-Eating Tiger of Okhaldhunga has been Caught)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Man-Eating Tiger of Okhaldhunga has been Caught, Nainital News, Wild Conflict, Man-Wild Conflict, Man Eater Tiger, Man Eater, Man Eating Tiger, Okhaldhunga Betalghat, Kotabag, Big news, The man-eating tiger that killed a woman in Okhaldhunga has been caught,)