हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में फिक्सिंग का गंभीर मामला आया सामने.. 3-2-1 लाख में बिक रहे थे पदक…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 फरवरी 2025 (Match Fixing in Uttarakhand National Games-2025)। उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी नगर में राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में फिक्सिंग का गंभीर मामला सामने आया है। खिलाड़ियों को पदक जिताने का लालच देकर उनसे मोटी धनराशि वसूली गई। स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये तथा रजत पदक के लिए दो लाख रुपये की मांग की गई। यह मामला ऐसे समय उजागर हुआ जब उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए 12 लाख रुपये तथा रजत पदक विजेताओं के लिए 8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
प्रतियोगिता के निदेशक को हटाया गया
राष्ट्रीय खेलों की तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) को समय पर सूचना मिलने से फिक्सिंग करने वालों की योजना विफल हो गई। इसी घटनाक्रम में समिति ने प्रतियोगिता निदेशक (ताइक्वांडो) को हटा दिया। जीटीसीसी ने ‘प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही 16 वजन श्रेणियों में से 10 के परिणाम तय करने’ का आरोप लगाया। इसके बाद तीन सदस्यीय प्रतिस्पर्धा निवारण समिति (पीएमसीसी) की कड़ी सिफारिशों के आधार पर टी प्रवीण कुमार को हटाकर एस दिनेश कुमार को नया प्रतिस्पर्धा निदेशक नामित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान मिली शिकायतें
जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि पीएमसीसी की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि हम पीएमसी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खेलों की अखंडता बनाए रखें।’’ उन्होंने आगे बताया कि पूर्व प्रतियोगिता निदेशक के विरुद्ध शिकायतें मिली थीं, साथ ही यह भी सामने आया कि उन्होंने स्वयंसेवकों के चयन परीक्षणों में कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति के सदस्यों और उपकरण विक्रेताओं को नामित किया था।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही तय हो गए थे परिणाम
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने जीटीसीसी के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि खेल की भावना बनाए रखना और सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष अवसर देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाला और दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का निर्णय प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले ही खेल मैदान से बाहर किया गया।’’
तीन लाख रुपये में मिल रहा था स्वर्ण पदक
आईओए के अनुसार, भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारी ‘प्रतियोगिता शुरू होने से बहुत पहले 16 में से 10 वजन श्रेणियों के नतीजे तय कर रहे थे।’ जानकारी के अनुसार, ‘‘स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये, रजत पदक के लिए दो लाख रुपये और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी।’’
ताइक्वांडो की कुल 16 क्योरूगी और 10 पूमसे प्रतियोगिताएं आज 4 से 8 फरवरी तक हल्द्वानी में होनी हैं।
जांच समिति का गठन
जांच समिति में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सेवानिवृत्त आईपीएस बीके सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुष्यंत शर्मा शामिल हैं। जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षणों में कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और उपकरण विक्रेताओं को भी शामिल किया गया था, जो खेल की अखंडता के विरुद्ध है।
आईओए का रुख (Match Fixing in Uttarakhand National Games-2025)
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि हम निष्पक्ष खेलों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की छवि बिगाड़ने वालों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह अत्यंत दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का निर्णय प्रतियोगिता से पहले ही कर लिया गया।’’
राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित सिन्हा ने कहा कि इस मामले की आधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन आयोजन समिति इस तरह की अनियमितताओं में शामिल व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है। (Match Fixing in Uttarakhand National Games-2025)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Match Fixing in Uttarakhand National Games-2025, National Games-2025 News, Match Fixing, National Games, 38th National Games, National Games-2025, Uttarakhand National Games, Sports Scandal, Taekwondo Fixing, Haldwani Sports, Uttarakhand News, Sports Corruption, IOA, PT Usha, Gold Medal Fixing, Bribery in Sports, Taekwondo Competition, Indian Sports News, Match Fixing India, Sports Integrity, Indian Olympic Association, Uttarakhand, Haldwani, National Games, Sports Scandal, Match Fixing, Corruption in Sports, Medal Scam, Taekwondo Controversy, Indian Olympic Association, PT Usha, Bribery Case, Fair Play, Investigation Committee, Sports Integrity, Gold Medal Fixing, Athlete Rights, Competition Fraud, Justice in Sports, A serious case of fixing came to light in the competition being organized under the National Games in Haldwani. Medals were being sold for Rs. 3-2-1 lakhs,)