गुरुजनों का सम्मान : 23 शिक्षक शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से होंगे सम्मानित
नवीन समाचार, देहरादून, 30 अगस्त 2024 (Matiyani State Educational Award to 23 Teachers)। शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी 5 सितंबर को 23 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा इन शिक्षकों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा में यह शिक्षक होंगे सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि शैलेश मटियानी पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए चयनित 17 शिक्षकों में प्रारंभिक शिक्षा से पौड़ी के नफीस अहमद, चमोली की कुसुमलता गडिया, उत्तरकाशी की कुसुम चौहान, देहरादून की सुमन चमोली, टिहरी गढ़वाल की कंचन बाला, रुद्रप्रयाग के खड़क सिंह बोरा, बागेश्वर के नरेंद्र गिरी, नैनीताल की भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ के चंद्रशेखर जोशी, और अल्मोड़ा के राम सिंह शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा में यह शिक्षक होंगे सम्मानित (Matiyani State Educational Award to 23 Teachers)
माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी के दौलत सिंह गुसाई, हरिद्वार के राजेंद्र कुमार, नैनीताल के डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, चंपावत के श्याम दत्त चौबे और ऊधमसिंह नगर के डॉ. मधुसूदन मिश्र को यह सम्मान मिलेगा। इसके अलावा, प्रशिक्षण संस्थान से पौड़ी के डायट चड़ीगांव के प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल को भी सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर इन शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। (Matiyani State Educational Award to 23 Teachers, Award, Uttarakhand News, Teachers News, Shailesh Matiyani State Educational Award 2024, Shailesh Matiyani Shikshan Puraskar 2024 Kin shikshakon ko mila, Teachers, Honoring the teachers,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Matiyani State Educational Award to 23 Teachers)