नैनीताल : स्थानीय स्वरोजगार संरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन…

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2025 (Memorandum Given to CM for Local Self-Employment)। नैनीताल भाजपा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नैनीताल में आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति के लिये आभार ज्ञापन के साथ नगर की समस्याओं पर ज्ञापन भेजे हैं।
यह समस्याएं रखीं (Memorandum Given to CM for Local Self-Employment)
ज्ञापन में पर्यटन आधारित नगर नैनीताल में स्थानीय स्वरोजगार व्यवस्था विशेषकर होमस्टे, टैक्सी, स्कूटी टैक्सी व छोटे रेस्टोरेंट संचालन से जुड़े हजारों परिवारों के समक्ष उत्पन्न हो रही व्यवस्थागत और शुल्क संबंधी समस्याओं को इंगित किया गया है। मांग की गई है कि पर्यटन पर आधारित स्थानीय युवाओं के स्वरोजगार को संरक्षित और प्रोत्साहित करते हुए नगर पालिका व अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे आर्थिक और कानूनी बोझ को त्वरित प्रभाव से कम किया जाये।
नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मोहित आर्य, मनोज जोशी व विकास जोशी के द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में स्थानीय स्वरोजगार करने वाले युवाओं को भारी कर, पंजीकरण, लाइसेंस, पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स जैसे अनेक अव्यवहारिक और आर्थिक दृष्टि से बोझिल नियमों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण न केवल उनकी आजीविका संकट में है बल्कि आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा चलाए जा रहे होम स्टे व टैक्सी सेवाओं को अत्यधिक शुल्क व जटिल प्रक्रियाओं में उलझा दिया गया है, जिससे रोजगार के अवसर सीमित होते जा रहे हैं।
सुझाव भी दिए
ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि टैक्सी और स्कूटी सेवाओं को लेकर वर्ष 2017 के बाद जारी किए गए परमिटों पर लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा करते हुए स्थानीय युवाओं को पुनः इन सेवाओं में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए। साथ ही पर्यटन आधारित आजीविका में लगे परिवारों को विशेष पहचान पत्र या स्थानीय पास की जाये, जिससे वे बाधारहित तरीके से कार्य कर सकें। होम स्टे, बाइक टैक्सी व अन्य लघु सेवाओं के लिए कर एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल व व्यवहारिक बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें सम्मिलित होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। (Memorandum Given to CM for Local Self-Employment)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Memorandum Given to CM for Local Self-Employment, Nainital News, CM Pushkar Singh Dhami, Self Employment, Tourism, Economicy, Local Business, Memorandum, A memorandum was submitted to the Chief Minister demanding protection of local self-employment, Nainital, Tourism, Self Employment, Homestay, Taxi Service, Local Economy, Uttarakhand Government, Youth Employment, Nainital Municipality, Road Tax, Parking Fee, CM Pushkar Singh Dhami, Kumaon, Uttarakhand News, BJP Nainital, Administrative Challenges, Sustainable Tourism, Employment Appeal, Taxi Permit, Homestay Policy, Registration Fee, Simplification Of Procedures,)