नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2025 (Mini AC Buses Haldwani to Nainital-Kainchi Dham। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल और मसूरी के लिए शुरू की गई मिनी वातानुकूलित बसों की नई सेवा अभी शुरुआती दौर में यात्रियों की प्रतीक्षा करती दिखाई दे रही है। हल्द्वानी से नैनीताल व कैंची धाम के बीच 17 सीटों वाली ये टैंपो ट्रैवलर एसी मिनी बसें उत्तराखंड परिवहन निगम के माध्यम से संचालित की जा रही हैं, परंतु बरसात के मौसम और पर्यटन सीजन की समाप्ति के कारण इन्हें अभी पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं।
नैनीताल को 20 में से 10 बसें मिलीं
इस सेवा के तहत नैनीताल को 20 में से 10 बसें आवंटित की गई हैं, जिनमें से वर्तमान में 8 बसें ही संचालित हो रही हैं। हालाँकि कैंची धाम की ओर लोगों की आस्था और रुचि इन बसों के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है, और यह मार्ग इन बसों के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहा है।
किराया भी जान लें – जानें सामान्य बसों से कितना ज्यादा
यात्रा किराए की बात करें तो हल्द्वानी से नैनीताल के लिए इन मिनी एसी बसों का किराया 117 रुपये, भवाली के लिए 42 रुपये और कैंची धाम के लिए 64 रुपये तय किया गया है। यानी हल्द्वानी से कैंची धाम की यात्रा का कुल किराया 181 रुपये है। हालांकि, यह किराया उत्तराखंड परिवहन निगम की सामान्य बसों की तुलना में अधिक है—जहां हल्द्वानी से नैनीताल का किराया 85 रुपये है। यह किराया अंतर भी इन मिनी बसों की कम लोकप्रियता का एक कारण बन रहा है।
निर्धारित समय की बजाय यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर (Mini AC Buses Haldwani to Nainital-Kainchi Dham)
गौरतलब है कि ये बसें निर्धारित समय की बजाय यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर होकर चलाई जा रही हैं। यानी जब पर्याप्त यात्री हो जाते हैं, तब ही बसें रवाना की जा रही हैं। इससे यह सेवा पर्यटकों के लिए आकर्षक तो बन सकती है, लेकिन स्थानीय यात्रियों को अभी यह रास नहीं आ रही है।
आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बारिश समाप्त होने और पर्यटन सीजन के दोबारा सक्रिय होने पर यात्रियों का इस नई सेवा की ओर रुझान बढ़ता है या नहीं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Mini AC Buses Haldwani to Nainital-Kainchi Dham, Mini AC Buses Nainital, Haldwani To Nainital Bus, AC Tempo Traveller Nainital, Kainchi Dham Bus Service, Uttarakhand Transport New Bus, Haldwani Kainchi Dham Route, Nainital Tourism Update, Nainital Travel Options, Kainchi Dham AC Bus, )