नवीन समाचार, देहरादून, 12 जून 2025 (Minor Girl Became Pregnant Raped by a Neighbour)। उत्तराखंड के देहरादून शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के दुष्कर्म और गर्भपात का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पुलिस ने पड़ोसी युवक कैफ को दुष्कर्म और गर्भपात के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म और गर्भपात
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में दुर्गा मंदिर ब्राह्मणवाला के निकट रहने वाली किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक कैफ ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लगभग चार माह की गर्भवती होने का पता चलने पर कैफ ने बिना चिकित्सकीय परामर्श के किशोरी को गर्भ गिराने की औषधि खिला दी।
गर्भपात की दावा खाने से जान पर आया खतरा (Minor Girl Became Pregnant Raped by a Neighbour)
इधर गत 9 जून 2025 की रात को औषधि के प्रभाव से किशोरी का स्वास्थ्य अत्यंत खराब हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल दून चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका गर्भपात हुआ और वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कैफ के विरुद्ध बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत अभियोग दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Minor Girl Became Pregnant Raped by a Neighbour, Garbhwati, Crime News, Crime Against Women, Rape With Minor Girl, Minor Girl Pregnant, A minor girl became pregnant due to rape by a neighbour, then she was made to abort the child by giving her medicine, her condition deteriorated, she was arrested, Minor Rape and Suicide Attempt News, Dehradun Rape Case, Minor Sexual Assault, POCSO Act, Dehradun Crime, Shaktinahar Search, Doon Hospital, Abortion Incident, Accused Arrested, Police Investigation, Teen Pregnancy, Ramesh Rawat, Ravindra Mehta, Social Awareness, Child Safety, Women Safety, Legal Action, Community Outrage, Juvenile Justice, Victim Support, Gender Violence, Emotional Letter, Neighbor Accused, Uttarakhand Crime, Patel Nagar Incident, Public Appeal,)
You must be logged in to post a comment.