दून-रुद्रपुर के बाद अब पहाड़ में नाबालिग से दरिंदगी, सगे ताऊ पर हैवानियत का आरोप
नवीन समाचार, बागेश्वर, 20 अगस्त 2024 (Minor is brutalized in Garud Bageshwar by Uncle)। देश भर में चिंता और गुस्से के बावजूद देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहे जाने वाले उत्तराखंड में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। देहरादून व रुद्रपुर की घटनाओं के अब पर्वतीय जनपद बागेश्वर में रक्षाबंधन के दिन एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शर्मनाक बात यह भी है कि बलात्कार का आरोप लड़की के पिता से भी अधिक उम्र के सगे ताऊ पर लगा है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन नाबालिग लड़की अपने ताऊ के साथ जंगल में गाय चराने गई थी। नाबालिग के साथ उसका भी गया हुआ था। ताऊ ने नाबालिग भतीजी को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। इस घटना के बाद नाबालिग रोते हुए अपने घर पहुंची और उसने सारी बात अपनी मां को बताई।
घटना के अगले दिन पुलिस को दी गई सूचना (Minor is brutalized in Garud Bageshwar by Uncle)
घटना के बाद भारी बारिश के कारण पीड़िता की मां अपनी बेटी को चिकित्सालय नहीं ले जा पाई और न ही राजस्व पुलिस को तुरंत सूचना दे पाई। अगले दिन यानी आज 20 अगस्त को मां अपनी बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंची, जहां पर उन्होंने पुलिस और तहसील प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी।
बैजनाथ के चिकित्सालय में डॉ. हेमा ने नाबालिग की प्रारंभिक जांच की और उसे मेडिकल जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता और बैजनाथ थाने की उप निरीक्षक विनीता बिष्ट भी चिकित्सालय पहुंच गए। राजस्व उप निरीक्षक मेहता ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Minor is brutalized in Garud Bageshwar by Uncle)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Minor is brutalized in Garud Bageshwar by Uncle, Uttarakhand News, Bageshwar News, Garud News, Dehradun, Rudrapur, Bageshwar, Garud, Nabalig, Dushkarm, Balatkar, Minor Girl,Girl Brutalized in the hills, uncle accused of cruelty, Tau,)