7 वर्षीय बच्चे के साथ नाबालिग किशोर ने किया ‘अपना मुंह काला’
नवीन समाचार, खटीमा, 13 दिसंबर 2024 (Minor Teenager Blackened his Face with a Child)। समाज में इतनी हवश न जाने कहां से आ गयी है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में एक 7 साल के बच्चे के साथ एक नाबालिग किशोर के द्वारा कुकर्म कर ‘अपना मुंह काला’ किये जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर खटीमा कोतवाली पुलिस में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया है।
शौच करने पर खुला मामला
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर देकर बताया है कि वह रोजाना की तरह बुधवार को भी दुकान बंद कर रात करीब 10 बजे घर पहुंचे। तब उनकी पत्नी 7 वर्ष के बेटे को शौच करा रही थी, तभी बेटा दर्द से कराहने लगा।
गली में खेलते हुए दबोचकर ले गया (Minor Teenager Blackened his Face with a Child)
कारण पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह गली में खेल रहा था, तभी एक किशोर उसे दबोच कर अपने साथ ले गया। उसने एक घर में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य (कुकर्म) किया। यह सुन कर परिजन उसे तत्काल लेकर उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचे। जहां पीड़ित बच्चे का उपचार किया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की।
खटीमा के कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी ने बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक विधि विवादित नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया है। उसके विरुद्ध 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। साथ ही विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। (Minor Teenager Blackened his Face with a Child)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Minor Teenager Blackened his Face with a Child, Udham Singh Nagar News, Nabalig, Kukarm, Unnatural Sex, Minor Teenager, Blackened his Face, Unnatural Sex with a 7 year old child, Unnatural Sex by a Minor Teenager,)