लापता प्रॉपर्टी डीलर छह दिन बाद मृत अवस्था में बरामद, शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 दिसंबर 2024 (Missing Property Dealer found Dead after 6 Days)। डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर के लापता होने के छह दिन बाद उनका शव हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में इंद्रपुरी के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है। पुलिस के अनुसार रामशंकर की हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी।
घटना का विवरण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कुड़कावाला निवासी 48 वर्षीय रामशंकर 8 दिसंबर को हरिद्वार के लिए निकले थे। उनका मोबाइल दोपहर बाद से बंद हो गया, जिससे परिवार का संपर्क टूट गया। परिवार ने 9 दिसंबर को खानपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
हत्या का खुलासा
रामशंकर का शव शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बरामद किया। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस के अनुसार तीन लोगों ने रामशंकर को अकेला पाकर पहले उनसे लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी और शव को रेत में दबा दिया।
जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रॉबिन पुत्र कमल सिंह और अक्षय पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपित अंकित पुत्र अमरपाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने रामशंकर को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और उनकी हत्या कर दी।
लूटपाट और सुबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपितों ने रामशंकर के फोन का उपयोग कर उनके खाते से ₹30,000 निकाले। बाद में उन्होंने सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य सामान नष्ट कर दिया।
पुलिस का बयान (Missing Property Dealer found Dead after 6 Days)
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। रामशंकर की हत्या से उनके परिवार और डोईवाला क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों ने आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। (Missing Property Dealer found Dead after 6 Days)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Missing Property Dealer found Dead after 6 Days, Haridwar News, Dehradun News, Property Dealer, Property Dealer Murder, Doiwala property dealer murder, Haridwar crime news, Khanpur murder case, Uttarakhand news, Police investigation, Missing property dealer found dead after six days, body’s hands and legs were tied, DOIWALA PROPERTY DEALER MURDER,)