रुद्रपुर अवैध मदरसे में नाबालिग बच्चियों से जिन्न का डर दिखाकर छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने वाले मौलवी का मोबाइल बरामद, जांच के लिये भेजा
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 24 अगस्त 2024 (Mobile of Maulvi Molested Minor Girls recovered)। रुद्रपुर में अवैध मदरसे में मौलवी शब्बीर रजा द्वारा नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ किये जाने के मामले में पुलिस की एसआईटी यानी विशेष जांच दल ने आरोपित का मोबाइल बरामद कर लिया है। जांच के दौरान मोबाइल की ब्राउजर हिस्ट्री में भारी मात्रा में पोर्न वीडियो पाए गए हैं। इसके बाद मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कस्टडी रिमांड पूरी होने पर आरोपित मौलवी को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अब तक मदरसे में पढ़ने वाले आधा दर्जन बच्चों के वीडियो बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग बच्चियों के न्यायालय में बयान दर्ज करा दिये हैं। साथ ही पुलिस की टीम ने आरोपित का मोबाइल घटनास्थल से बरामद किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल के पर्यवेक्षण और सीओ सिटी निहारिका तोमर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। टीम में तीन निरीक्षक, 6 महिला-पुरुष उप निरीक्षक और 7 महिला-पुरुष आरक्षी शामिल हैं।
ऐसे खुला मामला
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 17 अगस्त को एक महिला ने शिकायत की थी कि मलशी गांव की मस्जिद में मौलवी शब्बीर रजा ने अवैध रूप से मदरसा बना रखा था, जहां वह नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाता था। पुलिस जांच में चार और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।
जिन्न का डर दिखाकर करता था यौन शोषण (Mobile of Maulvi Molested Minor Girls recovered)
पुलिस जांच में पता चला कि मौलवी दो माह से बच्चों का शारीरिक शोषण कर रहा था। वह बच्चियों को डराता था कि अगर उन्होंने छेड़छाड़ की बात किसी को बताई, तो वह जिन्न से उनके माता-पिता को मरवा देगा।
विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला (Mobile of Maulvi Molested Minor Girls recovered)
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ने इस मामले को मॉनसून सत्र में उठाया, जहां उन्होंने मौलवी द्वारा किए गए जघन्य अपराध की निंदा की और विपक्ष के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच जारी है, और आरोपित मौलवी को कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। (Mobile of Maulvi Molested Minor Girls recovered)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Mobile of Maulvi Molested Minor Girls recovered, Uttarakhand News, Crime News, Communal, Mobile of Maulvi recovered, Maulvi molested minor girls ,by scaring with Jinn, Jinn, Maulvi showed Minor Girls obscene videos, Minor Girls, Nabalig, obscene videos, Illegal madrasa of Rudrapur, Illegal madrasa, Rudrapur, investigation,)