‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के अधिक संख्या में दर्ज हो रहे मामले सकारात्मक: मुख्य सचिव

Radha Raturi Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2024 (More cases of Crime Against Women Positive-Radha)। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम पर नैनीताल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में पत्रकारों से बात की। दावा किया कि राज्य में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस की ऐसे मामलों में बढ़ी संवेदनशीलता के कारण अपराध पीड़ित महिलाओं के निडर होकर आगे आने यानी अधिक संख्या में मामले पुलिस में दर्ज कराने के कारण हैं। लिहाजा यह सकारात्मक है।

(More cases of Crime Against Women Positive-Radha)
नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता करतीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी।

उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने महिला अपराधों के बढ़ते मामलों पर दावा किया कि महिलाएं अब हिम्मत करके आगे आ रही हैं। इसलिये यह सकारात्मक है। कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महिला अपराध या अन्य मामलों में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

महिला सशक्तिकरण के लिए भी राज्य सरकार कई योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिसमें नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, महिला पोषण अभियान और नंदा गौरा जैसी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण योजना के तहत महिलाओं को प्रोजेक्ट की कुल लागत का 30 प्रतिशत या एक लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, और महिला समूहों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है।

निकाय चुनावों पर भी बोलीं (More cases of Crime Against Women Positive-Radha)

वहीं निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि न्यायालय की संस्तुति के बाद राज्य सरकार ने नवंबर तक निकाय चुनाव कराने की दिशा में तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बरसात समाप्त होने के साथ ही 15 सितंबर के बाद प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में जिला प्रशासन के अधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर वर्ग के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देना चाहिए ताकि शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोग सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठा सकें। इसके उपरांत मुख्य सचिव ने नैनीताल हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के साथ शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार और पुलिस अधीक्षक-अपराध हरबंस सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। आगे बताया गया है कि नैनीताल से देहरादून लौटते हुए मौसम की खराबी के कारण उनके हेलीकॉप्टर की रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ीं। (More cases of Crime Against Women Positive-Radha)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (More cases of Crime Against Women Positive-Radha, Nainital News, Crimes Against Women, More Cases positive, Chief Secretary, Radha Raturi, Radha Ratoori, Civic Elections,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page