‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

रास नहीं आया 15 वर्षीय बेटी का प्रेम प्रसंग, पिता ने 20 मिनट तक बेटी का गला दबाया और मां टांगें पकड़े रही…

0

Mother-Father Killed daughter due to Love Affair

Premi-Premika Apradh

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 फरवरी 2024 (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। माता-पिता ने ही बेटी की हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी के आत्महत्या करने का झूठा दावा किया।

पुलिस ने आज पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया रुद्रपुर के पहाड़गंज में रहने वाली किशोरी ने आत्महत्या नहीं बल्कि मां बाप ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने हत्या करने के बाद मोहल्लेवासियों को ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों को भी किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहकर गुमराह किया था। पुलिस ने आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आज सोमवार को सीओ सिटी निहारिका तोमर ने कोतवाली में बताया कि 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पहाड़गंज में शफी अहमद और उसकी पत्नी खातून जहां ने अपनी 15 साल की बेटी की हत्या कर दी है। शव को दफनाने के लिए मूल निवास बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में दफनाने के लिये ले गए हैं।

इसके बाद टीम बजावाला गई। शव के चेहरे पर चोट और गले पर चोट के निशान मिलने पर मामला संदिग्ध पाकर उसे कब्जे में लेकर रुद्रपुर लाया गया। यहां पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

बेटी के प्रेम प्रसंग की वजह से की हत्या (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

Moradabad Premi Premika, Mother-Father Killed daughter due to Love Affair, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई। इससे साफ हो गया कि माता-पिता ने ही प्रेम प्रसंग के चलते क्षुब्ध होकर 24 फरवरी की तड़के गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अपना अपराध छिपाने के लिए मृतका के शव को दफनाने के लिए पैतृक गांव ले गए थे। रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने मृतका के पिता शफी अहमद और मां खातून जहां के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया।

सोमवार को केस के विवेचक इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को डेढ़ हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

सनसनीखेज हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

सीओ सिटी निहारिका ने बताया कि पूछताछ में आरोपित माता-पिता ने बताया कि दो साल पहले उनको बेटी की पहाड़गंज का रहने वाले एक लड़के से दोस्ती की जानकारी हुई थी। उन्होंने दोनों को फटकारा था और बेटी की पिटाई की थी। भविष्य में लड़के से संबंध नहीं रखने की हिदायत दी थी। 23 फरवरी की रात वे खाना खाकर सो गए थे।

24 फरवरी की सुबह मां खातूनजहां की आंख खुली तो बेटी कमरे में नहीं थी। उसने पति को जगाया और बेटी की खोजबीन की। वे छत पर गए तो बेटी ऊपर वाले कमरे के बाहर खड़ी थी। छत की ओर जाते समय किसी के भागने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन छत पर बेटी अकेली थी। पति ने बेटी को थप्पड़ मारे और उसे खींचकर नीचे ले आए थे। यहां उसने बताया कि पड़ोस के लड़के से मिलने छत पर गई थी। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

पिता ने बेटी का गला दबाया और मां टांगें पकड़े रही (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

इसके बाद पति ने गला दबाया और मां ने बेटी की टांगें पकड़ ली। करीब 20 मिनट तक गला दबाए रखने से उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने बताया कि बेटी की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई थी। उन्होंने मोहल्ले वालों से झूठ बोला कि लड़की ने फांसी लगा ली। वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके बाद पति ने बजावाला से रिश्तेदार की गाड़ी मंगवाई और शव को लेकर बजावाला पहुंचकर दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस आ गई और जांच के बाद पकड़े गये। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page