‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

हवश और हैवानियत: मां ने अपने अवैध संबंधों के लिये अपनी 20 वर्षीय बेटी ममता के साथ ही अपनी ‘ममता’ को भी गला घोंटकर मार डाला

0

नवीन समाचार, देहरादून, 29 जून, 2024 (Mother strangled daughter for Illicit Relations)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला द्वारा अपने अवैध संबंधों के कारण अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 20 वर्ष की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने की आज के दौर में समाज में बढ़ रही हवश और हैवानियत की पराकाष्ठा दिखाने वाली घटना सामने आयी है। जिस ममता नाम की बेटी को मां कभी लोरियां गा कर सुलाती थी, अपनी हवश के लिये उसके साथ अपनी ममता का भी गला घोंटकर हमेशा के लिये मौत की नींद सुला दिया।

हद तो यह कि बेटी की हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिये उसके शव को पंखे से लटका दिया गया। बहरहाल, पुलिस ने अच्छा कार्य करते हुऐ आरोपितों की पूरी कलई खोल दी और आरोपित मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 27 जून को यानी दो दिन पूर्व पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि न्यू पटेल नगर क्षेत्र स्थित एक घर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती की पहचान 20 वर्षीय ममता पुत्री सुखविंदर सिंह के रूप में हुई। सुखविंदर सिंह दूध की आपूर्ति का काम करते हैं। वह घटना की सुबह चार बजे दूध की आपूर्ति करने के लिए गए थे।

Mother strangled daughter for Illicit Relations, Dehradun Crime Mother Murder daughter Brutally with Lover Horrible Story
हत्यारोपित माँ और उसका प्रेमी

युवती की मां हरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले उन्होंने ही बेटी को पंखे से लटका हुआ देखा और शव को नीचे उतारकर अन्य परिजन को सूचना दी। गला घोंटने के निशान देखकर और अकेले हरप्रीत कौर की ओर से शव को नीचे उतारने की बात पर पुलिस को संदेह हुआ।
पूछताछ में युवती की मां के पड़ोसी से अवैध संबंधों की बात सामने आयी

पुलिस ने युवती के पिता व अन्य परिजनों और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की तो पता चला कि ममता की मां हरप्रीत कौर का पड़ोस में रहने वाले नितिन से काफी मिलने-जुलने और दोनों के अवैध संबंधों की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत कौर और नितिन से पूछताछ की।

शक गहराने पर दोनों को बाजार पुलिस चौकी ले जाया गया। यहां सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने ममता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए दोनों ने चुन्नी का फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया था। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पति ने दोबारा न मिलने की बात पर माफ कर दिया था (Mother strangled daughter for Illicit Relations)

एसएसपी के अनुसार हरप्रीत कौर ने बताया कि उसके नितिन के साथ अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी उसकी बेटी ममता को लग गई थी। ममता ने पिता सुखविंदर को इसकी जानकारी दी थी। इस बात को लेकर सुखविंदर और हरप्रीत कौर के बीच विवाद हुआ था। सुखविंदर ने हरप्रीत कौर को नितिन से दोबारा न मिलने की बात कही और गलती स्वीकार करने पर माफ कर दिया था। पुलिस के अनुसार चार-पांच दिन पहले ममता ने फिर अपनी मां और नितिन को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उसने यह बात भी पिता और अन्य परिजनों को बताई थी।

इस प्रकार ममता को अपने अवैध संबंधों के बीच दीवार मानते हुए हरप्रीत कौर और नितिन ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 27 जून की सुबह जब सुखविंदर सिंह दूध की आपूर्ति करने गया तो हरप्रीत कौर ने नितिन को कमरे पर बुलाया। यहां ममता ने उन्हें देख लिया। विरोध किया तो दोनों आरोपितों ने चुन्नी से ममता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

ममता छटपटायी तो नितिन ने उसके पैर दबा दिये और मां ने अपनी खुद की पैदा की बेटी को लोरियां गा कर सुलाने की जगह चुन्नी का फंदा और अधिक कस कर हमेशा के लिये मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने की बात प्रचारित कर दी। लेकिन पुलिस ने घटना का सफल अनावरण कर दिया है। (Mother strangled daughter for Illicit Relations)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mother strangled daughter for Illicit Relations, Avaidh Sambandh, Illicit Relationship, Dehradun, Lust, Brutality, Mother, Strangled, Daughter, Mamta, Beti ki Hatya)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page