उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार आयोजित हुई माउंटेन बाइकिंग प्रतियेागिता : उत्तराखंड के लिये रहा शुभ

Uttarakhand 38th National Games

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 फरवरी 2024 (Mountain Biking Competition in National Games-25) राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सोमवार को एक और ताज जुड़ गया। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार नैनीताल जनपद के सातताल में माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के लिये भी शुभ रही। उत्तराखंड ने आज हुई दो प्रतियोगिताओं में से एक में कांस्य पदक जीत लिया।

(Mountain Biking Competition in National Games-25)उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखंड के नैनीताल निवासी विमल चौधरी देश की साइकिलिंग की सबसे बड़ी संस्था साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि उन्हीं के प्रयासों से राष्ट्रीय खेलों में पहली बार माउंटेन बाइकिंग को शुरू किया गया है और नैनीताल के सातताल में माउंटेन बाइकिंग के लिये दो से पांच मीटर चौड़ा पहाड़ी ट्रेक बनाया गया है।

इन्होंने जीते पदक

इस ट्रेक पर सोमवार को महिलाओं व पुरुषों की माउंटेन बाइकिंग की ‘टाइम ट्रायल’ यानी नियत समय अंतराल पर एक के बाद एक प्रतिभागियों को भेजा जाता है। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुल 16 महिला प्रतिभागियों में से महाराष्ट्र की परिणीता सुमन ने स्वर्ण, कर्नाटक की स्टार नारजे ने रजत और उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में कुल 15 प्रतिभागियों में से सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खुशीराम घारती ने स्वर्ण, मणिपुर के खारकिसिंग एडोनिस टौंगपू ने रजत और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के कमलेश राणा ने कांस्य पदक जीता।

2 स्वर्ण सहित 10 पदक जीत उत्तराखंड आज भी रहा सातवें स्थान पर (Mountain Biking Competition in National Games-25)

उत्तराखंड ने सोमवार को एथलेटिक्स में 1 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य सहित आज कुल 2 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते, और इसके साथ उत्तराखंड के कुल मिलाकर 17 स्वर्ण, 27 रजत व 33 कांस्य सहित कुल 77 पदक हो गये हैं, और लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड 7वें स्थान पर बना हुआ है।

आज उतताखण्ड के लिए 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने और मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी तथा जूडो के पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक जीते।

जबकि जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चौधरी व जया कपूर, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, इसी प्रतियोगिता की पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और माउन्टेन बाइकिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीते।(Mountain Biking Competition in National Games-25)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Mountain Biking Competition in National Games-25, Uttarakhand News, National Games-2025, 38th National Games, Uttarakhand National Games, Mountain Biking, History of National Games, Mountain Biking competition organized for the first time in the History of National Games, Vimal Chaudhary, It was Auspicious for Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page