‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

नैनीताल में म्यूरल लगने शुरू, बनेंगे सैलानियों के लिये नया आकर्षण…

Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2024 (Murals started being installed in Nainital)। सरोवरनगरी में सड़कों, चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ अलग-अलग स्थानों पर ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक म्यूरल्स लगाये जा रहे हैं। इसकी शुरुआत तल्लीताल में झील नियंत्रण कक्ष की दीवार पर बंकर पर मुस्तैद सेना के जवान के म्यूरल से हुई थी, जबकि अब नगर की मॉल रोड पर कैनेडी पार्क के पास खरगोशों के और डीएसबी परिसर की दीवार पर तिरंगा थामे सेना के जवानों के म्यूरल लगा दिये गये हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर होने जा रहा ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण, लगेंगे आकर्षक म्यूरल्स

नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर होने जा रहा ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण, लगेंगे आकर्षक म्यूरल्स

(Murals started being installed in Nainital)
नैनीताल की मॉल रोड पर स्थापित खरगोशों एवं डीएसबी की दीवार पर लगा तिरंगा थाने सैनिकों का म्यूरल।

उल्लेखनीय है कि नगर में पूर्ववर्ती जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के समय में बाजारों में दुकानों के शटरों को कुमाउनी लोक संस्कृति में रंगने व दुकानों को तथा तल्लीताल व मल्लीताल के रिक्शा स्टेंडों को एकरूप पत्थरों से कुमाउनी स्वरूप देने के कार्य हुए, जबकि वर्तमान डीएम वंदना सिंह के आने के बाद सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में नगर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू हो गये हैं। इसके तहत मल्लीताल में पंत पार्क के पास पेड़ों के नीचे बैठने की सुविधा युक्त ट्री-गार्ड लगाये गये हैं।

ऐसे म्यूरल्स भी लगेंगे (Murals started being installed in Nainital)

(Murals started being installed in Nainital)
नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर लगने जा रहे आकर्षक म्यूरल्स।

लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि आगे नैनी झील किनारे नौका चालक एवं तारों से बनी नौका का जबकि तल्लीताल में गांधी मूर्ति के पास एक पर्वतीय महिला का आधा पारदर्शी, झील को भी साथ में दिखाने वाला म्यूरल लगाने की तैयारी है। इसके अलावा बारापत्थर में ‘एसी पॉइंट’ के पास दूर से महिला जैसा दिखने वाली अंदर बैठने की सुविधा वाली झोपड़ी बनने जा रही है। साथ ही चिड़ियाघर रोड पर भालू का म्यूरल लगाने की भी योजना है।

(Murals started being installed in Nainital)
तल्लीताल में कुछ ऐसा लगेगा पर्वतीय महिला का म्यूरल।

श्री जनौटी ने यह भी बताया कि सौंदयीकरण के कार्यों का उद्देश्य माल रोड से भीड़ का दबाव कम करने का भी है। इस कार्य में नैनीताल और पर्वतीय संस्कृति को दिखाने की कोशिश भी है, ताकि लोग इनके पास फोटो खिंचवाएं। खरगोशों के नीचे कुमाउनी में ‘दगड़ू’ यानी साथी लिखवाया जाएगा। (Murals started being installed in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Murals started being installed in Nainital, Nainital News, Beautification, Tourist Attraction in Nainital, Nainital, Murals Murals in Nainital Murals started,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :