सुखविंदर के नाम से दूसरे धर्म की युवती के साथ होटल में पकड़ा गया सैफ, होटल पर कार्रवाई
नवीन समाचार, लालकुआं, 27 मई 2024 (Muslim Youth caught in Hotel with a Hindu Girl)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एक मुस्लिम समुदाय के युवक को एक युवती के साथ रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित एवन होटल में पकड़ा। युवक यहां फर्जी नाम के पहचान पत्र के साथ रुका था। पुलिस युवक और युवती को थाने ले आई। जहां उनसे पूछताछ की गयी और युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
युवती को बुलेट पर लेकर होटल पहुंचा था (Muslim Youth caught in Hotel with a Hindu Girl)
बताया जा रहा कि युवक का असली नाम सैफ अली है, वह उधमसिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र के लालपुर सिरौली कलां का रहने वाला है। होटल के कमरे को बुक करने के लिए उसने अपना पहचान छेड़छाड़ कर सुखविंदर कौर के नाम से दिया था। वह दूसरे धर्म की दिनेशपुर निवासी युवती को बुलेट पर लेकर होटल पहुंचा था और होटल के कमरे में साथ रुका था। इसकी सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को मिली, वह थाने पहुंचे।
युवती को परिजन बिना कोई कार्रवाई किये साथ ले गये (Muslim Youth caught in Hotel with a Hindu Girl)
पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को इस बारे में सूचना दी और दोनों से पूछताछ की। इस पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने कहा युवक और युवती के परिजनों को बुलाया गया। होटल के कर्मचारियों ने आईडी प्रूफ की जांच पड़ताल नहीं की। ऐसे में होटल संचालक के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी है। दोनों बालिग थे। युवती के परिजन बिना कोई कार्रवाई किये चुपचाप उसे अपने साथ ले गये। पुलिस ने आरोपित की बाइक को फिलहाल सीज कर दिया है। (Muslim Youth caught in Hotel with a Hindu Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Muslim Youth caught in Hotel with a Hindu Girl)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।