दिल्ली से दो नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर ला रहे थे मुस्लिम युवक, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने पकड़ा

नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 जून 2025 (Muslim Youth were Luring 2Minor Sisters-Arrested)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से बहला-फुसलाकर लायी गयी दो सगी बहनों को जीआरपी ने संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों के साथ पकड़ा है। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि दोनों युवक मुस्लिम समुदाय से हैं। वह दोनों नाबालिग बहनों को घूमने-फिरने के बहाने दिल्ली से हरिद्वार लाये थे। दोनों बहनें दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र की निवासी हैं। चारधाम यात्रा सत्र को देखते हुए जीआरपी द्वारा चलायी जा रही सतर्क चेकिंग में यह मामला सामने आया।
चेकिंग में पकड़ में आये, पूछताछ में हुआ अपहरण का अनावरण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि बीती देर रात प्लेटफॉर्म पर दो युवक व दो किशोरियों को संदेहास्पद अवस्था में घूमते देखा गया। पूछताछ करने पर युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये, जिस पर चारों को थाने लाया गया। थाने में सख्ती से की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आये कि दोनों युवक किशोरियों को बहला-फुसलाकर हरिद्वार ले आये हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि दोनों किशोरियाँ सगी बहनें हैं और दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र की निवासी हैं।
चारों के पकड़े जाने के उपरांत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि छावला थाना में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दोनों बहनों के अपहरण का अभियोग दर्ज है। सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीमें तत्काल हरिद्वार के लिये रवाना हुईं और हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने जीआरपी थाने से किशोरियों को सकुशल अपने अभिभावकों के सुपुर्द कर लिया।
युवकों ने धर्मशाला में लिया था कमरा, अलग-अलग धर्म के हैं सभी
थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार, दोनों युवक व किशोरियाँ अलग-अलग धर्म से संबंधित हैं। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि हरिद्वार पहुंचकर युवकों ने एक धर्मशाला में ठहरने के लिये कमरा भी लिया था। जीआरपी की सतर्कता से घटना का तत्काल अनावरण हो सका, जिससे संभावित अनहोनी से बचाव हो गया। दिल्ली पुलिस दोनों आरोपितों व किशोरियों को अपने साथ ले गयी है। (Muslim Youth were Luring 2Minor Sisters-Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Muslim Youth were Luring 2Minor Sisters-Arrested, Haridwar News, Muslim Youth, Hindu Girls, Apharan, Muslim youth were luring two minor sisters from Delhi, GRP caught them from Haridwar railway station, Haridwar GRP News, Delhi Missing Girls, Haridwar Railway Station, Minor Girls Trafficking, Delhi Police, Uttarakhand Police, Char Dham Yatra 2025, Railway Checking Alert, Girls Rescue Operation, Minor Girls Kidnapping, GRP Uttarakhand, Delhi Crime News, Haridwar News Today, Child Protection, Railway Police India, Hindu Muslim Case, Police Investigation, Minor Girls Protection, Delhi Haridwar News,)