उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 9, 2025

⚠️अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाक में रहस्यमयी बीमारी, छह लोगों की मौत से हड़कंप, शासन ने लिया संज्ञान…

0
Doctor Health

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 11 अक्तूबर 2025 (Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died)उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के धौलादेवी ब्लाक में रहस्यमयी बीमारी लगातार लोगों की जान ले रही है। वायरल फीवर जैसी लक्षणों वाली इस बीमारी से अब तक छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अनेक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died) (2 Women Killed in Same Pattern in UP-Uttarakhand) (Haldwani-3Ladies died due to Snakebite andPoison) (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौलादेवी ब्लाक के काभड़ी गांव निवासी 68 वर्षीय मदन राम की मृत्यु वायरल फीवर के कारण हो गई। उन्हें पिछले दो दिनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती किया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी संदर्भित किया गया, लेकिन चिकित्सालय परिसर से बाहर निकलते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पिछले पखवाड़े में क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता हंसी भट्ट, खेती निवासी शैलेंद्र पांडे, नैनी बजेला निवासी गोविंद सिंह खनी सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है।

तेजी से गिर रहे हैं प्लेटलेट

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी के प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ. बीबी जोशी ने बताया कि मरीजों में बुखार के साथ प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं। गांवों में वायरल फीवर और टाइफाइड का प्रकोप बढ़ा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के बुखार या कमजोरी की स्थिति में लापरवाही न बरतें और तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने लगातार हो रही मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि रहस्यमयी बीमारी के फैलने के बावजूद गांवों में न तो कोई स्वास्थ्य शिविर लगाए गये हैं और न ही जांच टीमें भेजी गई हैं। लोग खुद दवाइयों का सहारा लेने को मजबूर हैं। जनप्रतिनिधियों ने हर चिकित्सालय में रक्त जांच सुविधा उपलब्ध कराने और गांवों में बुखार जांच शिविर आयोजित करने की मांग की है।

शासन ने लिया संज्ञान, जांच को रवाना होगी टीम

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने डेंगू रोग के इलाज के लिए प्लेटलेट्स के  समुचित प्रबंधन के लिए आईएमए अध्यक्ष को लिखा पत्र | Voice of Uttarakhandलगातार हो रही मौतों का संज्ञान लेते हुए शासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अल्मोड़ा को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित ब्लाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल भेजी जाए और मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं। साथ ही, हरिद्वार के सीएमओ को भी रुड़की क्षेत्र में बुखार से हुई तीन मौतों की जांच करने के निर्देश दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें :  👉पद्मश्री वर्मा का व्याख्यान, “वंदे मातरम” का समूह गायन और उच्चस्तरीय कार्यशाला

ग्रामीणों में भय का माहौल

धौलादेवी और आसपास के गांवों में रहस्यमयी बुखार से लगातार हो रही मौतों के कारण भय का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में फॉगिंग, साफ-सफाई और जलजमाव रोकने के उपाय तुरंत किए जाएं। वहीं, लोग स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद कर रहे हैं कि बीमारी के मूल कारण की जल्द पहचान की जाए, ताकि और जानें न जाएं।

यह रहस्यमयी बीमारी अब पूरे अल्मोड़ा जनपद के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। यदि समय रहते स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नहीं हुआ तो संक्रमण और अधिक फैल सकता है।

🗞️नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died, Almora News, Dhauladevi Block, Uttarakhand Viral Fever, Mysterious Disease, Health Department Negligence, Fever Deaths, Platelet Drop, Uttarakhand Health Alert, Rural Health Crisis, Dr Rajesh Kumar,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :