Crime Rape

15 साल की बच्ची से हैवानियत की हदें पार, गर्भपात कराने के बाद मौत…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 19 मई 2023। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ हैवानियात की सारीं हदें पार कर दी गई। लड़की को झांसा देकर रेप किया गया। इससे वह गर्भवती हो गई। इस दौरान उसे गर्भपात कराना पड़ गया और गर्भपात के बाद गंभीर बीमार होने के चलते उस्कीबमौत हो गई।

उत्तरकाशी जिला निवासी 15 साल की नाबालिग लड़की की मंगलवार शाम शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार, किशोरी को झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। वह गर्भवती हुई तो इस बारे में उसे पता नहीं लगा।

पिछले सप्ताह उसके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। परिजनों ने वहां डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद उसका गर्भपात हो गया। इस दौरान काफी खून भी बहा। किशोरी की हालत गंभीर हो गई तो परिजनों ने उसे दून लाकर अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ।

फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां तीन दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। बुधवार को पटेलनगर थाने के दरोगा देवेंद्र बिष्ट ने किशोरी के शव का पंचनामा भरा। उन्होंने बताया कि गर्भपात के बाद किशोरी अस्पताल में भर्ती हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम परिजन शव अपने साथ लेकर चले गए।

पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने किशोरी की बच्चेदानी को सुरक्षित रख लिया है। उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। परिजन तहरीर देंगे तो दुष्कर्म या संबंधित धाराओं में केस भी वहां की पुलिस दर्ज करेगी।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply