नवीन समाचार, बागेश्वर, 7 मई 2023। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में पहले भी नाबालिगों की शादी और ऐसी शादियों को रुकवाने के पहले भी कई मामले आ चुके हैं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एंटी ह्यूमैन ट्रेफिकिंग यूनिट तथा महिला हेल्प लाइन बागेश्वर की टीम ने रविवार को एक शिकायत के कार्रवाई करते हुए ग्राम बैसानी हरसीला निवासी नाबालिग की शादी को रुकवा दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के बाद प्रभारी ह्यूमैन ट्रेफिकिंग यूनिट की उप निरीक्षक मीना रावत ने बाल कल्याण समिति-वन स्टॉप सेंटर की टीम के साथ मौके पर जाकर उड़लगाँव कोतवाली बागेश्वर निवासी पवन कुमार पुत्र हरीश चन्द्र के साथ होते हुए रुकवाया।
जांच में दुल्हन की उम्र उसके दस्तावेजों में 18 वर्ष से कम मिली। नाबालिग दुल्हन के माता-पिता की काउंसिलिंग भी करवाई गई, इसके बाद लिख कर दिया कि पुत्री की शादी बालिग होने के उपरान्त ही करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Minor bride was getting married, police got information, naabaalig dulhan kee ho rahee thee shaadee, pulis ko milee soochana)