हल्द्वानी : नाबालिग लड़की को भगा ले गया 55 साल का बुजुर्ग, बचने को 7 लाख दिए, फिर वापस ले लिए, हुआ हंगामा…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 सितंबर 2024 (Nabalig ko Bhaga le gaya 55 sal ka bujurg)। एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। बाद में पकड़े जाने पर जेल जाने से बचने के लिए वह लड़की के परिजनों के साथ 7 लाख रुपये देकर समझौता करने पर सहमत हो गया था। लेकिन समझौते के बाद उसने नाबालिग को फिर से झांसे में लेकर पूरी रकम अपने खाते में वापस ट्रांसफर करा ली। इस घटना के बाद सोमवार को कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग को भगा ले जाने का यह मामला करीब एक माह पुराना है। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच 7 लाख रुपये में समझौता हो गया था, जिससे बुजुर्ग जेल जाने से बच गया।
(Nabalig ko Bhaga le gaya 55 sal ka bujurg)
लेकिन बुजुर्ग को एक मुश्त सात लाख रुपये गंवाना अखर रहा था। पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग ने नाबालिग से फिर से संपर्क साधा और उसे झांसे में लेकर समझौते की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। जब नाबालिग के परिजनों को इस बात का पता चला तो वह सोमवार को कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया, जहां तीखी नोकझोंक हुई। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आखिरकार, दोनों पक्षों की आपसी बातचीत के बाद विवाद शांत हो गया। (Nabalig ko Bhaga le gaya 55 sal ka bujurg)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nabalig ko Bhaga le gaya 55 sal ka bujurg, Nabalig, Apharan, Bujurg, Buddha, Haldwani)