16 हिन्दी फिल्में बना चुके निर्देशक कवल शर्मा को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, हल्द्वानी की महिला ने दर्ज कराया था अभियोग

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जून 2025 (Naini-Police Arrested Film Director Kawal Sharma)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में पुलिस द्वारा वांछितों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्यवाही की गयी है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत जारी न्यायालय के आदेश के अनुपालन में हिन्दी फिल्म निर्देशक कवल शर्मा को महाराष्ट्र के मुम्बई से गिरफ्तार किया है।
न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था फिल्म निर्देशक, 2022 से चल रहा था फरार
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक-नगर प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गत 7 जून 2025 को हल्द्वानी न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट की अनुपालना में कवल शर्मा को सिटी मॉल कम्पाउंड, रिंग रोड, थाना अम्बोली, अंधेरी (मुम्बई) से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित कवल शर्मा पुत्र चमन लाल शर्मा निवासी शवीना शर्मा कृष्णा 103 एवर साइन नगर, रिंग रोड, मलाड़ वेस्ट, मुम्बई महाराष्ट्र तथा बी-102 कृष्णा उत्सव, नियर मूवी टाइम, खंडेलवाल लेआउट, लिंक रोड, कछपड़ा स्टॉप, मलाड़ पश्चिम, मुम्बई तथा वर्तमान पता 12 जुहू शिल्पा, जुहू रेजिडेंसी के पीछे, जे डब्ल्यू मैरिएट होटल के सामने, ख्वाजा अब्बास लेन, थाना सांताक्रूज, मुम्बई का निवासी है।
प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्देशक है कवल शर्मा
कवल शर्मा बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित हिन्दी फिल्म निर्देशक हैं। अब तक उन्होंने कुल 16 हिन्दी फिल्में बनाई हैं। उनकी पहली फिल्म जीते हैं शान से थी। इसके अलावा उन्होंने हीरालाल पन्नालाल, नमक, जिम्मेदार, गुनाहों का देवता, उस्ताद, मर मिटेंगे, दिल्ली आई आदि फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों में उन्होंने संजय दत्त, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम किया है।
35 लाख लिये थे स्थानीय व्यापारी की बेटी से, नहीं लौटाये थे 51 लाख (Naini-Police Arrested Film Director Kawal Sharma)
पुलिस सूत्रों के अनुसार कवल शर्मा की वर्ष 2013 में हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की सुपर मॉडल बेटी से मुलाकात हुई थी। उस समय उनकी फिल्म ‘दिल्ली आई’ रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने मॉडल से 35 लाख रुपये उधार लिये और वादा किया कि फिल्म रिलीज के 30 दिन के भीतर लाभ सहित 50 लाख रुपये लौटाएंगे। लेकिन तय समय पर धनराशि नहीं लौटाई। बाद में व्यापारी की पुत्री से लगातार टालमटोल करते रहे और अंततः सम्पर्क भी तोड़ लिया। इसके पश्चात पीड़िता ने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी।
इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की अदालत ने कवल शर्मा को एक वर्ष के कारावास व 51 लाख 10 हजार रुपये की सजा सुनाई थी, लेकिन वह वर्ष 2022 से फरार था। हल्द्वानी पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (Naini-Police Arrested Film Director Kawal Sharma)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Naini-Police Arrested Film Director Kawal Sharma, Nainital News, Nainital Police, Film Director Kawal Sharma Arrested, Film Director Arrested, Kawal Sharma Arrest, Bollywood Director Crime, Haldwani Police Action, Kawal Sharma Films, Mumbai Police Operation, Legal Case On Film Director, Warrant Execution, Nainital Court Order, Kawal Sharma Legal Case, Hindi Film Director Detained, Nainital News, Haldwani News, Crime Against Woman, Money Fraud Bollywood, Uttarakhand Police Action, Mumbai Crime News, Legal Action Film Director, Bollywood Crime, 138 NI Act Conviction, Nainital Police Arrested Film Director Kawal Sharma who has made 16 Hindi films, a woman from Haldwani had filed a complaint,)